कांग्रेसी नेताओं ने नवागत कलेक्टर से मुलाकात कर क्षैत्र की जनसमस्याओ कराया अवगत
आलीराजपुर (मांगीलाल वर्मा) - कांग्रेसी नेताओं का एक प्रतिनिधि मंडल गुरुवार को नवागत कलेक्टर राघवेन्द्रसिंह से मिला। जहां उन्होंने कलेक्टर तोमर का पुष्प गुच्छ भेटकर स्वागत कर जिले की जनसमस्याओ से अवगत कराकर हल करने का अनुरोध किया। प्रतिनिधि मंडल मे अलीराजपुर विधायक मुकेष पटेल, पुर्व जिला कांग्रेस अध्यक्ष महेष पटेल, प्रभारी कांग्रेस जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश राठौर, कांग्रेसी नेता राजेंद्र टवली, खुर्षिद अली दिवान, युवा नेता तरुण मंडलोई, ईरफान मंसुरी आदि मोजुद थे। कलेक्टर राघवेंद्र सिंह से चर्चा करते हुए विधायक पटेल एवं कांग्रेसी नेताओं ने बताया कि जिले मे जनसमस्याओं का अंबार लगा हुआ है। स्वास्थ्य, शिक्षा, सडक, बिजली, पेयजल के लिए आमजन जुझ रहे है। ग्रामिण क्षैत्रो मे आज भी सुविधाओ की दरकार है, ग्रामिणजन शासन की योजनाओं से वंचित हो रहे है। नल-जल योजना के अंतर्गत बनाए जाने वाली पेयजल टंकियो का निर्माण घटिया स्तर पर किया जा रहा है। जिले के कई स्कुल शिक्षक विहिन होकर खाली पडे हुए है, वाल्टेज की समस्या से किसान वर्ग दुःखी है, जिले मे सिकलसेल बिमारी का प्रकोप अधिक होने से ग्रामिण क्षैत्रो मे शिविर लगाए जाने, जिला चिकित्सालय मे आपरेशन हेतु सर्जन की मांग की। प्रतिनिधी मंडल ने जिले मे गरीब वर्गो को अभी दो माह का ही राशन दिया है उन्हे चार माह का राशन दिए जाने की बात कही। इस दौरान कलेक्टर सिंह ने प्रतिनिधी मंडल को विश्वास दिलाते हुए हर समस्या का शीघ्र निराकरण करने की बात कहीं।
*आपके जिले व ग्राम में दैनिक आजतक 24 की एजेंसी के लिए सम्पर्क करे +91 91792 42770, 7222980687*