एमपी गवर्नर श्री मंगुभाई पटेल माण्डू पहुचे
धार/मांडू (ब्यूरो रिपोर्ट) - मप्र के राज्यपाल मंगुभाई पटेल के माण्डू पहुँचने पर @SP_DHAR_MP आदित्य प्रताप सिंह, जिपं सीईओ के एल मीणा, पूर्व विधायक कालूसिंह ठाकुर ने की आगवानी।
@GovernorMP श्री मंगुभाई पटेल के माण्डू पहुँचने पर हेलीपैड पर उन्हें गॉड ऑफ ऑर्नर दिया गया।
@GovernorMP श्री मंगुभाई पटेल ने माण्डू के मालवा रिसॉर्ट में धार विधायक नीना वर्मा, धरमपुरी विधायक पांचीलाल मेड़ा, पूर्व सीसीबी अध्यक्ष राजीव यादव सहित जनप्रतिनिधियों से की चर्चा।
@GovernorMP श्री मंगुभाई पटेल ने माण्डू के जहाज महल का अवलोकन किया। मौजूद गाईड ने उन्हें महल के बारे में जानकारी दी।
*आपके जिले व ग्राम में दैनिक आजतक 24 की एजेंसी के लिए सम्पर्क करे +91 91792 42770, 7222980687*
0 Comments