राज्यमंत्री मंजू राजेन्द्र दादू ने बूथ विस्तारक योजना का शुभारंभ किया
बुरहानपुर (नवीन आड़े) - राज्य मंत्री मंजू दादू ने गुरूवार को खकनार तहसील स्थित ग्राम माँजरोदकला में बूथ क्रमांक 182 पर पहुंचकर कार्यकर्ताओं से चर्चा की। गौरतलब है कि भारतीय जनता पार्टी द्वारा प्रदेशभर में 20 से 30 जनवरी तक बूथ विस्तारक योजना चालू की गई है। इसकी शुरूआत गुरूवार से हुई। प्रतिदिन नेता, कार्यकर्ता 10 घंटे एक एक बूथ पर पहुंचकर बूथ विस्तार का काम करेंगे। राज्य मंत्री मंजू दादू ने बताया कि पार्टी के मोबाइल एप पर कार्यकर्ताओं की जानकारी अपडेट की जा रही है । उन्होंने बताया कि आज से बूथ विस्तारक योजना की शुरूआत हुई है। पार्टी के द्वारा बनाए गए संगठन एप पर कार्यकर्ताओं की सारी जानकारी, फोटो अपलोड किए जा रहे है।
बूथ विस्तारक योजना के माध्यम से भाजपा अपना वोट प्रतिशत बढ़ाना चाहती है। ये योजना के अंतर्गत कार्यकर्ता केंद्र और राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने का काम करेंगे। संगठन के डिजिटलाइजेशन के लिए संगठन एप लॉन्च किया गया है।
*आपके जिले व ग्राम में दैनिक आजतक 24 की एजेंसी के लिए सम्पर्क करे +91 91792 42770, 7222980687*