ग्राम सिरपुर में आनंद उत्सव का आयोजन शुरू हुआ
बुरहानपुर (नवीन आड़े) - आज से आंनद उत्सव का आयोजन शुरू हो चुका है।आनंद उत्सव के दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम और खेलकूद होंगे। आनंद उत्सव का उद्देश्य नागरिकों में सहभागिता, उत्साह और आनंद बढ़ाना है। दिनांक 20/01/2022 को शासकीय उच्च. माध्य.विद्यालय सिरपुर में आंनद उत्सव का आयोजन हुआ। इस आयोजन में सिरपुर , नादखेड़ा, खैरखेड़ा, और हसिनाबाद पंचायत के महिला एवं पुरुषो को शामिल किया जाएगा। सिरपुर पंचायत से खेलकूद आयोजन में कबड्डी और खो खो के लिये प्रतिभागी शामिल हुवे। कबड्डी में A टीम में 07 एवं B टीम में 07 प्रतिभागी और खो खो में 8 प्रतियोगी शामिल हुवे। आंनद उत्सव कार्यक्रम का शुभारंभ सिरपुर ग्राम पंचायत में हुआ जिसमें पूर्व राज्यमंत्री संजय जाधव, सरपंच श्रीमती पप्पी बाई सीताराम, उपसरपंच कामेश चौकसे, वरिष्ठ भाजपा कार्यकर्ता मनोहर बोबडे, तथा बलराम राठौड़ की उपस्थिति में कार्यक्रम हुआ। ये आंनद उत्सव शासकीय उच्च. माध्य.विद्यालय सिरपुर में दो दिन तक चलेगा।
प्रतिभागी 2 दिन इस कार्यक्रम में भाग लेंगे।इसके लिए स्थानीय स्तर पर प्रचलित परंपरागत खेल जैसे- कबड्डी, खो-खो, पिट्ठू दौड़, नींबू रेस आदि का आयोजन किया जाना है साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित होंगे। आपको बता दे कि ग्रामीण क्षेत्र में तीन-चार पंचायतों के बीच ये कार्यक्रम होना है।जहाँ ये कार्यक्रम होगा उस स्थान को आनंद उत्सव स्थल कहा जाएगा। आनंद उत्सव का आयोजन में संचालित गतिविधियों में ग्राम के सभी आयु वर्ग के महिला पुरुष भाग ले सकेंगे। दिव्यांगजन और 50 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के महिला-पुरुषों को शामिल किए जाने के निर्देश दिए गए हैं।
*आपके जिले व ग्राम में दैनिक आजतक 24 की एजेंसी के लिए सम्पर्क करे +91 91792 42770, 7222980687*