प्रेस क्लब मनावर द्वारा पत्रकारों के लिए हेल्थ इंश्योरेंस पांच लाख़ रु पॉलिसी की
मनावर (पवन प्रजापत) - मध्य प्रदेश के धार जिले में धार के बाद मनावर में भी पत्रकारां के हित में एक सराहनीय कदम उठाया गया। प्रेस क्लब मनावर द्वारा एक अनोखी पहल, जिसमें पत्रकारां की 5 लाख रुपए की हल्थ इंश्यारंस पालिसी की गई।
ज्ञात हो कि कुछ दिनों पूर्व प्रेस क्लब मनावर का
पंजीयन एवं गठन किया गया। जिसमे पन्नालाल
गेहलोत एवं संरक्षक अनिल जैन नियुक्त किए गए व उपाध्यक्ष योगेश जख्मी सैयद रिजवान अली व सचिव निलेश खटोड, सह सचिव शर् माको नियुक्त किया गया प्रेस क्लब का गठन होन के साथ साथ प्रेस क्लब द्वारा पत्रकारों क हितो में उनका स्वास्थ्य और कार्यशैली के मध्य नजर हेल्थ इंश्योरंस पालिसी करने का निर्णय लिया गया। तत्पश्चात आज मनावर तहसील अंतर्गत कई पत्रकारों की एक्सिडेंटल पॉलिसी की गई, जिसमें दुर्घटना होने पर 5 लाख रुपए तक का लाभ प्राप्त किया जा सकता है। आपको बता दे की आज के दौर में सत्य और निष्पक्ष पत्रकारिता करना भी बड़ा ही जाखिम भरा कार्य है। ताजा एवं ब्रकिंग खबरें पाने क लिए पत्रकार क्षेत्र में भ्रमण करता है।इस दौरान वह जमीनी मुद्दों का उठाकर शासन प्रशासन तक पहुंचाता है। साथ ही जनहित में किए गए उत्कृष्ट कायों को प्रकाशित करता है। ऐसे दौर में पत्रकारिता करना भी एक जोखिम भरा कार्य हो चुका है इसी के मद्देनजर प्रेस क्लब मनावर द्वारा क्षेत्र के पत्रकारो के लिए इंश्योरेंस पॉलिसी का निर्णय लिया गया, जिसके बाद पन्नालाल गहलोत द्वारा इस कार्य को अंजाम देत हुए आज कई पत्रकारो की सुरक्षा के लिए पॉलिसी की गई। इस अवसर पर प्रेस क्लब संरक्षण अनिल जैन ने बताया कि आने वाले समय में पत्रकारां के लिए बेहतर से बेहतर योजनाओं को जमीनी स्तर पर उतारा जाएगा। उन्होंने बताया कि अगर पत्रकार मेहनत करता है। तो उसे उसका श्रेय भी मिलना चाहिए क्योंकि पत्रकारों की कोई विशेष इनकम नहीं होती है। इसलिए जो लाभ उन्हें दिया जा सकता है वह उससे वंचित नहीं रहेंगे। प्रेस क्लब अध्यक्ष पत्नालाल गहलोत ने बताया कि आने वाल समय में पत्रकारो के हित में सम्मान एवं
उत्कृष्ट कार्यक्रम भी किए जाएंगे। और साथ ही फर्जी पत्रकारों के खिलाफ कार्यवाही भी प्रशासन के द्वारा करवाई जायेगी।
*आपके जिले व ग्राम में दैनिक आजतक 24 की एजेंसी के लिए सम्पर्क करे +91 91792 42770, 7222980687*