पूर्व विधायक ने काटकूट प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण किया
बडवाह (विशाल कुमरावत) - क्षेत्र के पूर्व विधायक हितेंद्र सिंह सोलंकी ने शुक्रवार को ग्राम काटकूट के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण किया। ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर महेश ग्यारवाल से अस्पताल के बारे में विस्तार से जानकारी ली। इस दौरान ग्रामवासी एवं भाजपा नेता ललित जाट ने पूर्व विधायक से अस्पताल को ऐंबुलेंस की सुविधा देने की मांग की। साथ ही कहा कि अस्पताल में स्टॉप की भी कमी है। पूर्व विधायक सोलंकी ने स्टाफ की कमी को पूर्ण करने का आश्वासन दिया। कहा स्वास्थ्य मंत्री से चर्चा करके समस्या से अवगत कराऊंगा। भवन जर्जर होने पर पीडब्ल्यूडी अधिकारी से तुरंत बात की। इस दौरान भाजपा नेता जितेन सुराणा,ललित जाट, मुकेश चोटिया, कैलाश जाट, राकेश बर्डे एवं अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।
*आपके जिले व ग्राम में दैनिक आजतक 24 की एजेंसी के लिए सम्पर्क करे +91 91792 42770, 7222980687*