आनंद उत्सव के अंतर्गत प्रषासन इलेवन और पत्रकार इलेवन के बिच हुआ मैत्री क्रिकेट मैच | Anand utsav ke antargat prashasan eleven or patrakar eleven ke bich hua metri cricket match

आनंद उत्सव के अंतर्गत प्रषासन इलेवन और पत्रकार इलेवन के बिच हुआ मैत्री क्रिकेट मैच

रोमांचक मैच मे जिला प्रशासन ने जीत दर्ज की

आनंद उत्सव के अंतर्गत प्रषासन इलेवन और पत्रकार इलेवन के बिच हुआ मैत्री क्रिकेट मैच

अलीराजपुर (रफीक क़ुरैशी) - कलेक्टर मनोज पुष्प के मार्गदर्षन में जिले में आनंद उत्सव का आयोजन किया जा रहा है। उक्त आयोजन के तहत विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। इसी तारतम्य में आनंद उत्सव के तहत शुक्रवार को फतेह क्लब मैदान अलीराजपुर में जिला प्रषासन इलेवन एवं पत्रकार इलेवन के बीच मैत्री क्रिकेट मैच का आयोजन हुआ। रोमांचक मैच में शानदार प्रदर्षन करते हुए प्रषासन इलेवन में मैच जीता। प्रषासन इलेवन का नेतृत्व कलेक्टर मनोज पुष्प ने किया। प्रषासन इलेवन की टीम में पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारीगण थे। पत्रकार इलेवन का नेतृत्व पत्रकार विक्रम सेन ने किया। पत्रकार इलेवन में प्रिन्ट एवं इलेक्ट्रानिक मीडिया के पत्रकारगणनों ने पूरे उत्साह के साथ भाग लिया। पहले टॉस जीतते हुए पत्रकार इलेवन में पहले बल्लेबाजी की और 42 रन बनाए। प्रषासन इलेवन की ओर से खेलते हुए कलेक्टर श्री पुष्प ने कई शानदार शार्ट मारे। पुलिस अधीक्षक श्री सिंह ने नाबाद 20 रनों की विजयी पारी खेली। नायब तहसीलदार हर्षल वोरानी ने 20 रन बनाए। उक्त मैत्री मैच के पष्चात कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कलेक्टर श्री पुष्प ने कहा ऐसे आयोजन लगातार होने चाहिए। इसके लिए हम विषेष प्रयास करेंगे। उन्होंने जिले में खेल प्रतिभाओं को आगे लाने के लिए विषेष किये जाने की बात कही। उन्होंने कहा जिला प्रषासन जिले में खेल प्रतिभाओं को आगे लाने के लिए लगातार प्रयास कर रहा है। जिले की कई प्रतिभाएं प्रदेष ही नहीं देष में नाम रोषन कर रही है। उन्होंने कहा इसके लिए ओर प्रयास किये जाने के आवष्यकता है। उन्होंने कहा फतेह क्लब के ऐतिहासिक मैदान पर आने वाले दिनों में खेल गतिविधियों का आयोजन किया जाए, जिसमें जिला प्रषासन हर संभव सहयोग करेंगा।

आनंद उत्सव के अंतर्गत प्रषासन इलेवन और पत्रकार इलेवन के बिच हुआ मैत्री क्रिकेट मैच

कार्यक्रम को पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह ने संबोधित करते हुए ऐसे आयोजन आनंद के पल देने वाले होते है। ऐसे आयोजन सहज और सरल तरीके से प्रषासन और आमजन के बीच जुडाव का माध्यम का बेहतर माध्यम होते है। इस अवसर पर विजेता एवं उप विजेता टीम को ट्रॉफी प्रदान करते हुए सम्मानित भी किया गया। कार्यक्रम में अपर कलेक्टर सीएल चनाप, संयुक्त कलेक्टर सुश्री जानकी यादव, एसडीएम  लक्ष्मी गामड, एसडीओपी सुश्री श्रृद्धा सोनकर सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारीगण, मीडिया के प्रतिनिधिगण बडी संख्या में दर्षकगण उपस्थित थे। मीडियाजनो में रघु कोठारी, आषुतोष पंचोली, रफीक कुरैषी, राकेष तंवर,हितेन्द्र शर्मा, राकेष चौहान, आषीष वाघेला, दीपक दीक्षित, गौरव मैलाना,  आषुतोष ओझा,   सोहेल कुरैषी, कांति राठौड़, दीपक राठौड,  इरफान खान आदि उपस्थित होकर रोमांचक मैच खेला एवं सभी का उत्साहवर्धन किया। उक्त आयोजन का दर्षकों ने भी लुफ्त उठाया। अंत में आभार जिला खेल अधिकारी सुश्री संतरा निनामा ने माना। 

*आपके जिले व ग्राम में दैनिक आजतक 24 की एजेंसी के लिए सम्पर्क करे +91 91792 42770, 7222980687*

Post a Comment

Previous Post Next Post