ग्राम तुकईथड में न्यू अन्नपूर्णा ज्वेलर्स में चोरी, लाखो का माल चोरी | Gram tukaithad main new annapurna jwellers main chori

ग्राम तुकईथड में न्यू अन्नपूर्णा ज्वेलर्स में चोरी, लाखो का माल चोरी

ग्राम तुकईथड में न्यू अन्नपूर्णा ज्वेलर्स में चोरी, लाखो का माल चोरी

बुरहानपुर (नवीन आड़े) - जिले के खकनार तहसील के अंतर्गत ग्राम तुकईथड में चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया। ग्राम तुकईथड़ में न्यू अन्नपूर्णा ज्वेलर्स में लगभग 20 लाख से 22 लाख की चोरी हुई दुकान मालिक श्री दुर्गेश सोनी (धारणी वाले) द्वारा बताया गया कि मैं प्रतिदिन अनुसार दुकान शाम के समय दुकान बंद करके घर चला जाता हूं कल रात लगभग 4:40 मिनट पर दुकान पड़ोसी द्वारा फ़ोन करके बताया कि आपकी दुकान में शटर तोड़ कर चोरी हो गई है तब दुकान मालिक मौके पर पहुँचे और पुलिस को खबर की। दुकान मालिक और अन्य ग्रामीणों का कहना है कि खकनार थाने की पुलिस रात को गश्त पर भी नही आते है जिसके कारण चोरों के हौसले बुलंद होते जा रहे है अभी कुछ महीने पहले ही खकनार थाने के ग्राम माँजरोद कला में भी 40 लाख की चोरी हुई थी जिसके चोरों को पुलिस द्वारा अभी तक पकड़ा नही गया है अब देखना ये है कि और कितनी चोरियों के बाद पुलिस की नींद खुलती है।

ग्राम तुकईथड में न्यू अन्नपूर्णा ज्वेलर्स में चोरी, लाखो का माल चोरी

*आपके जिले व ग्राम में दैनिक आजतक 24 की एजेंसी के लिए सम्पर्क करे +91 91792 42770, 7222980687*

Post a Comment

Previous Post Next Post