ब्रेकिंग: पैर फिसलने से नहर में डूबे युवक का दूसरे दिन शव मिला
बडवाह (विशाल कुमरावत) - शुक्रवार को महेश्वर रोड स्थित नहर में शाम को बाल्टी से पानी खिंचने के दौरान पैर फिसलने से इंदौर निवासी लाल साहब प्रजापति नहर में डूब गया था। सूचना मिलते ही बडवाह पुलिस मोके पर पहुंची। शनिवार को गोताखोरों ने 5 घण्टे की मशक्कत के बाद शव को बाहर निकाला। मृतक जमाडा जिला नर्सिंगपुर का निवासी है।
मृतक अपने साथी भीमलेश पिता शोभाराम के साथ नर्सिंगपुर से भूसे की गाड़ी खाली करने के लिए बडवाह आया था। शुक्रवार शाम को भूसे की गाड़ी खाली करने के बाद दोनों साथी नहर में नहाने के लिए गए थे। जहाँ लाल साहब की डूबने से मौत हो गई थी। गोताखोर सुनील केवट की टीम ने 5 घण्टे की मशक्कत के बाद शव को निकाला। एएसआई के.आर.बदनावरे ने शव का पंचनामा बनाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए बडवाह शासकीय अस्पताल भिजवाया।
*आपके जिले व ग्राम में दैनिक आजतक 24 की एजेंसी के लिए सम्पर्क करे +91 91792 42770, 7222980687*