नवागत मुख्य नगरपालिका अधिकारी श्री अरुण कुमार शर्मा ने आज सुबह वार्डो का किया निरीक्षण | Navagat maukhya nagar palika adhikari shri arun kumar sharma ne aaj subah wardo ka kiya nirikshan

नवागत मुख्य नगरपालिका अधिकारी श्री अरुण कुमार शर्मा ने आज सुबह वार्डो का किया निरीक्षण

नवागत मुख्य नगरपालिका अधिकारी श्री अरुण कुमार शर्मा ने आज सुबह वार्डो का किया निरीक्षण

धार (ब्युरो रिपोर्ट) - स्वच्छ सर्वेक्षण 2022 के तहत नवागत मुख्य नगरपालिका अधिकारी श्री अरुण कुमार शर्मा जी आज सुबह 6:30 बजे क्षेत्र निरीक्षण के लिए निकले CMO शर्मा ने अलग-अलग वार्डो का निरीक्षण किया गया जिसमें 7 वार्डों में दरोगा द्वारा रजिस्टर में ली गई उपस्थिति अनुसार कर्मचारी हे कार्य क्षेत्र पर जाकर सफाई कर्मचारियों की उपस्थिति चेक कि, जो कर्मचारी नहीं पाए गए उन 7 कर्मचारियों की अनुपस्थिति दर्ज की और प्रभारी दरोगा को सफाई कामगार की तनख्वा से कटौती करने के निर्देश दिए। CMO सर ने बस स्टैंड पर बिना मास्क के घूम रहे लोगों को मास्क लगाने की समझाइश दी, ओर जिन्होंने मास्क नहीं लगा रखे थे उन के चालान काटे। बस स्टैंड पर व्यवसाय कर रहे फल फ्रूट के ठेले वालों और दुकानदारों को अपने व्यवसाय स्थल पर डस्टबिन रखने व गंदगी नहीं करने के निर्देश दिए। मोहन टॉकीज स्थित सुलभ शौचालय का निरीक्षण किया और ODF++ पैरामीटर अनुसार पाई गई कमियों को पूरा करने के निर्देश दिए गए, दिन में दो से तीन बार शौचालय की सफाई हो और उसका क्लीनिंग चार्ट लगा होना चाहिए इस हेतु निर्देशित किया गया, संबंधित स्वास्थ्य अधिकारी को सुलभ शौचालय पर पाई गई अव्यवस्था को सुधारने हेतु संस्था को सूचना पत्र देने का आदेश दिया। क्षेत्र निरीक्षण के पश्चात मुख्य नगर पालिका अधिकारी द्वारा नगर पालिका परिषद बैठक हॉल मैं सभी नोडल अधिकारी, स्वास्थ्य अधिकारी,सेक्टर प्रभारी, तीनो झोन प्रभारी, प्रभारी सफाई दरोगा,  की मीटिंग ली गई जिसमें क्षेत्र पर स्वच्छता को लेकर आ रही चुनौतियों और समस्याओं को कैसे सुधारा जाए व कैसे जमीनी स्तर पर कार्य किया जाए इस पर चर्चा की गई। सेक्टर प्रभारी व झोन प्रभारी को क्षेत्र अवलोकन करते समय सुलभ शौचालय का भी निरीक्षण करते रहे व उन्हें सफाई व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश देते रहे। IEC का कार्य कर रही संस्था डिवाइन वेस्ट मैनेजमेंट के टीम लीडर पंकज राठौर को सभी सुलभ शौचालय पर उपयोगकर्ता शुल्क जो लिया जाता है व सभी शौचालय पर लिखवाया जाए, स्नान का, शौच का और मूत्रालय का को भी शुल्क लिया जाता है  अलग-अलग लिखा होना जरूरी है ताकि शौचालय का केयर टेकर मन माफी से किसी से भी ज्यादा शुल्क न ले सके। 

नवागत मुख्य नगरपालिका अधिकारी श्री अरुण कुमार शर्मा ने आज सुबह वार्डो का किया निरीक्षण

सर ने स्वच्छता प्रभारियों को व्यवसायिक ठेले वालों ओर  दुकानदारों को चुनौती देवे की कचरा नालियों में न फैके ओर किसी भी स्थिति में कचरा न जलाएं, पॉल्युशन केंट्रोल बोर्ड ने कचरा जलाने पर पूर्णतः प्रतिबन्ध लगाया है, यदि कोई व्यापारी, आम नागरिक व सफ़ाई कर्मचारी कचरा जलते पाया गया तो उसपे चलानी कार्यवाही की जाएगी। शहर में निकाय की स्पेशल फ्लाइंग स्क्वाड टीम तत्काल रूप से फील्ड पर निकले ओर गंदगी करने वालों, मास्क न लगने वाले, पॉलिथीन का उपयोग करने वालों पर चलानी कार्यवाही करें। प्रभारी अपने कर्मचारी की सतत निगरानी करे एक कर्मचारी को कम से कम तीन बार चेक करे कि व कार्य कर रहा है या नहीं, समय से पहले घर तो नहीं गए, समय पर आए की नहीं,काम पर आने ओर काम से जाने दोनो समय की उपस्थिति समय के साथ ले। कर्मचारी बिना मास्क ग्लब्ज के काम पर न आए, सफ़ाई मित्र को जो सामग्री दी गई हे वह रखने का एक नियत स्थान हो या फिर वह घर से लेके आए, जल्दी में था, भूल गया ये बहाने नहीं चलेंगे, कचरा कोई भी कर्मचारी न जलाएं ये अच्छे से बता दे।

*आपके जिले व ग्राम में दैनिक आजतक 24 की एजेंसी के लिए सम्पर्क करे +91 91792 42770, 7222980687*

Comments

Popular posts from this blog

कलेक्टर दीपक सक्सेना का नवाचार जो किताबें मेले में उपलब्ध वही चलेगी स्कूलों में me Aajtak24 News

पुलिस ने 48 घंटे में पन्ना होटल संचालक के बेटे की हत्या करने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार girafatar Aaj Tak 24 News

कुल देवी देवताओं के प्रताप से होती है गांव की समृद्धि smradhi Aajtak24 News