बुरहानपुर पुलिस की अवैध हथियार सप्लाय के विरुद्ध बड़ी कार्यवाही | Burhanpur police ki awaidh hathiyar suply ke virudh badi kryawahi

बुरहानपुर पुलिस की अवैध हथियार सप्लाय के विरुद्ध बड़ी कार्यवाही

पाचौरी खकनार से बुरहानपुर तरफ आ रहे दो आरोपियों को 21 हस्तनिर्मित देशी पिस्टलों के साथ रंगे-हाथ किया गिरफ्तार

आरोपियों से एक मोटर सायकल भी की गई जप्त

बुरहानपुर पुलिस की अवैध हथियार सप्लाय के विरुद्ध बड़ी कार्यवाही

बुरहानपुर (नवीन आड़े) - पुलिस अधीक्षक बुरहानपुर श्री राहुल कुमार लोढ़ा द्वारा जिले के समस्त थाना प्रभारियों को अवैध हथियार निर्माण, परिवहन, विक्रय के विरूध्द प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए है। निर्देशों के पालन में शिकारपुरा पुलिस को अवैध हथियारों की बड़ी खेप पकड़ने बड़ी सफलता प्राप्त हुई है। कल दिनांक 06.01.2022 की रात्रि करीबन 12 बजे मुखबिर व्दारा सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम पाचोरी खकनार तरफ से दो मोटर सायकलो पर दो-दो व्यक्ति बैठकर अपने साथ बैग में अवैध देशी कट्टे (पिस्टल) लेकर दर्यापुर होते हुये बुरहानपुर आने वाले है सूचना मिलने पर थाना प्रभारी ‍निरीक्षक विक्रमसिंह बामनिया द्वारा दबिश हेतु थाने से टीम गठित की गई। टीम आरोही ढाबा दर्यापुर के पास पहुँची जहाँ खकनार तरफ से आने जाने वाले वाहनो की चैकिंग करने पर खकनार तरफ से दो मोटर सायकलें आती दिखी जिन्हे रोककर चेक करते आगे की मोटर सायकल बिना नम्बर वाली HF DELUXE जिस पर बैठे दो व्यक्ति अपने बीच में एक काले रंग का बैग लिये मिले तथा पीछे आ रही मोटर सायकल के चालक अपनी मोटर सायकल को पलटाकर वापस खकनार की तरफ भागने लगे जिन्हे पकड़ने के लिये टीम द्वारा पीछा किया गया जो अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गये। 

बुरहानपुर पुलिस की अवैध हथियार सप्लाय के विरुद्ध बड़ी कार्यवाही

पकड़ी गयी मोटर सायकल के चालक से नाम पता पूछते चालक ने अपना नाम *रामा पिता मोतीराम किराडे उम्र 22 साल निवासी ग्राम पाचोरी थाना खकनार* का बताया‍ जिसकी तलाशी लेते पेन्ट की कमर में एक देशी कटटा (पिस्टल) खुसा हुआ मिला एवं पीछे बैठे व्यक्ति ने अपना नाम *बबलु पिता बालु वास्कले उम्र 28 साल निवासी ग्राम पाचोरी थाना खकनार* का बताया जिसके हाथ में एक काले रंग के बैग था जिसको चेक करते बैग में 20 नग हस्तनिर्मित देशी कट्टे मय मैग्जीन (पिस्टल) मिले जिन्हें आरोपियो से जप्त किया गया। इस तरह आरोपियों के कब्जे से कुल 21 देशी पिस्टल कीमती करीबन 2,10,000 रूपये एवं एक मोटर सायकल HF DELUXE जप्त कर आरोपीगणो को गिरफ्तार किया गया । प्रकरण के अन्य दो फरार आरोपियों की तलाश जारी है। आरोपीयो के विरूध्द थाना शिकारपुरा पर अपराध क्रमांक 28/22 धारा 25(1-A), 25(1-B) आयुध अधिनियम का पंजीबध्द कर विवेचना मे लिया गया । 

*कार्यवाही करने वाली टीम – *शिकारपुरा थाना प्रभारी निरीक्षक विक्रम सिंह बामनिया , कार्यवाहक उप निरीक्षक रामचंद्र सांवले, कार्य. प्रधान आरक्षक 402 अमित शुक्ला, आरक्षक 06 शादाब, आर.19 अरूण, आरक्षक 152 विजय, आर.478 हाकिमसिंह रावत, आर.194 सुनिल पाटीदार का सराहनीय योगदान रहा।*

*आपके जिले व ग्राम में दैनिक आजतक 24 की एजेंसी के लिए सम्पर्क करे +91 91792 42770, 7222980687*

Comments

Popular posts from this blog

कलेक्टर दीपक सक्सेना का नवाचार जो किताबें मेले में उपलब्ध वही चलेगी स्कूलों में me Aajtak24 News

पुलिस ने 48 घंटे में पन्ना होटल संचालक के बेटे की हत्या करने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार girafatar Aaj Tak 24 News

कुल देवी देवताओं के प्रताप से होती है गांव की समृद्धि smradhi Aajtak24 News