भिण्ड पुलिस ने अवैध गाँजा अफीम चरस नसीले ड्रग्स माफियाओं को पकड़ने में सफलता की हासिल | Bhind police ne awaidh ganja afim charas nasile drugs mafiyao ko pakadne main safalta ki hasil

भिण्ड पुलिस ने अवैध गाँजा अफीम चरस नसीले ड्रग्स माफियाओं को पकड़ने में सफलता की हासिल

इक्कीश लाख चालीस हजार रुपये का माल मसरुका किया बरामद आरोपी गिरफ्तार

भिण्ड पुलिस ने अवैध गाँजा अफीम चरस नसीले ड्रग्स माफियाओं को पकड़ने में सफलता की हासिल

भिंड (मधुर कटारे) - भिण्ड जिला पुलिस कंट्रोल रूम पर जिला पुलिस अधीक्षक शैलेन्द्र सिंह चौहान ने एक अन्तर्राज्यीय तस्कर सहित कुल 04 तस्कर को किया गिरफ्तार।

दिनांक 08.01.2022 पुलिस अधीक्षक भिण्ड शैलेन्द्र सिंह चौहान एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कमलेश कुमार खरपुसे के निर्देशन में समस्त थाना प्रभारियों एवं सायवर टीम को मुखबिर तंत्र को  विकसित करने के लिये निर्देशित किया गया था।

मेहँगाव अनुविभागीय अधिकारी  आर०के०एस० राठौर के मार्गदर्शन में 07.01 2022 को मुखविर तंत्र के द्वारा सूचना प्राप्त हुई  कि कुछ व्यक्तियों के द्वारा चरस (अफीम ) की अवैध रूप से तस्करी की जा रही है जिस पर ,तत्काल मुखविर तंत्र के  द्वारा बताये गये स्थान पर ग्राम हीरापुरा हेड मेहगाव में अवैध मादक पदार्थों का लेन देन करने के लिए ड्रग्स माफिया  

एक प्लेटिना मोटर सायकिल क० एमपी 30 एम0एस0 7928 पर दो व्यक्ति गोरमी की ओर से आते हुये दिखे जिन्हें पुलिस टीम ने चारो तरफ से घेराबन्दी कर पकड़ लिया तलाशी लेने पर 02 किलो चरस (अफ़ीम) बरामद की गयी।पुलिस के द्वारा पकड़े गए आरोपियों से जब पुलिसिया अंदाज में पूछताछ की गई तब आरोपियों ने  

बताया कि कुछ गाँजा मेरे घर पर रखा है जिसे पुलिस टीम की मदद से तलाशी लेने पर 07 किलो अवैध गाँजा भी बरामद किया गया तथा 02 आरोपियों को गिर० किया  (चरस अफ़ीम ) गाँजा तस्करी के आरोप में कुल 04 आरोपी को गिरफ्तार कर उक्त आरोपियों पर अवैध मादक पदार्थों के तहत थाना गोरमी में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया उक्त आरोपियों पर पूर्व में भी अपराध पंजीबद्ध है ।

शातिर ड्रग्स माफिया काफी बड़े बड़े शहरों में माल खपाने का कार्य किया करता था जिंसको गोरमी पुलिस ने पकड़ने में सफलता हाशिल कर ली है ।

दिल्ली ,गुरुग्राम में भी अवैध मादक पदार्थों की तस्करी करता है उक्त आरोपी को भिण्ड पुलिस काफी दिनों से तलाश कर रही थी ,शातिर तस्कर दिल्ली में अपने ठिकाने पर छिप जाता था वर्ष 2014 मे गाँजा की अवैध तस्करी में जिला अनिकापल्ली विशाखापट्नम में पकड़ा गया था जिस पर एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही की गयी थी।बरामद मशरुका .01. 02 किलो चरस (हशीश) कीमती 20,00,000/- रुपये

02 07 किलो गाँजा, कीमती-84,000/- रुपये 03.01 प्लेटिना मोटर सायकिल, कीमती- 56,000 /- रुपये कुल बरामद मालमशरुका कीमत 21 लाख 40,000 /- रुपये आंकी गई है 

इन की रही सराहनीय भूमिका

 थाना प्रभारी गोरमी सुरेश शर्मा, सायवर सेल प्रभारी उ0नि0 शिवप्रताप सिंह राजावत, उ0नि0 वैभव तोमर, स०उ०नि० सत्यवीर सिह प्रआर0 982 प्रमोद पराशर प्रआर 566 महेश कुमार, प्रआर0, 315 सतेन्द्र यादव, प्रआर0 1007 कोशलेन्द्र, प्रआर0 1076 जितेन्द्र आर 281 आनन्द दीक्षित, आरण 637 राहुल यादव, आर0 69 हरपाल, आर0 851 विजय, आरबा० 1098 अमृत तोमर की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।

*आपके जिले व ग्राम में दैनिक आजतक 24 की एजेंसी के लिए सम्पर्क करे +91 91792 42770, 7222980687*

Comments

Popular posts from this blog

कलेक्टर दीपक सक्सेना का नवाचार जो किताबें मेले में उपलब्ध वही चलेगी स्कूलों में me Aajtak24 News

पुलिस ने 48 घंटे में पन्ना होटल संचालक के बेटे की हत्या करने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार girafatar Aaj Tak 24 News

कुल देवी देवताओं के प्रताप से होती है गांव की समृद्धि smradhi Aajtak24 News