नारी शक्ति मित्र मंडल द्वारा मिलन समारोह एवं पुरस्कार वितरण कार्यक्रम | Nari shakti mitr mandal dvara milan samaroh evam puraskar vitran karyakram

नारी शक्ति मित्र मंडल द्वारा मिलन समारोह एवं पुरस्कार वितरण कार्यक्रम

नारी शक्ति मित्र मंडल द्वारा मिलन समारोह एवं पुरस्कार वितरण कार्यक्रम

जावरा (यूसुफ अली बोहरा) - नारी शक्ति मित्र मंडल पटेल कॉलोनी (पिपलोदा रोड) जावरा द्वारा कैलेंडर वर्ष के आगमन सामाजिक, धार्मिक, एवं राष्ट्रीय आयोजनों पर वार्षिक पुरस्कार वितरण कार्यक्रम अनुविभागीय अधिकारी(राजस्व) एवं नगरपालिका प्रशासक जावरा हिमांशु प्रजापति की अध्यक्षता,  पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती निर्मला हाड़ा, पूर्व चेयरमैन श्रीमती सुमन मेहता, वरिष्ठ पत्रकार जगदीश राठौर एवं भाजपा नगर उपाध्यक्ष प्रमोद रावल के विशेष आतिथ्य  तथा भारतीय जनता पार्टी रतलाम जिला अध्यक्ष श्रीमती पूनम पटवा के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ । कार्यक्रम का शुभारंभ भारत माता की तस्वीर पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन से किया गया । अतिथियों का नारी शक्ति मित्र मंडल की डॉ. निशा महेश्वरी, विजय लक्ष्मी पवार, संतोष कुंवर, हेमा पवार, हेमा पटेल, मोना पटेल, मंजू पटेल, निर्मला राठौर, नंदा कुंवर सिसोदिया, शीलू सैनी,   बाली सैनी, गीता राठौर, सोनू मोदी, पायल सैनी, मीना सैनी, बबली सैनी,सुमन सिसोदिया, कशिश  चौरसिया , प्रीति जैन, श्रीमती गुप्ता, सुनीता चैतावदे, वीणा बंसल, प्रियंका शर्मा, सीमा चुंडावत, नेहा जगदीश राठौर ,मेघा रावल, वंदना रावल, पूनम पटेल, अनिता शर्मा, साधना पांचाल एवं सरला डोडिया  ने स्वागत किया । कार्यक्रम अध्यक्ष हिमांशु प्रजापति ने नारी शक्ति मित्र मंडल के कार्यक्रम की सराहना करते हुए इसे नारी जागृति की एक अच्छी शुरुआत बताया । इस अवसर पर एसडीएम श्री प्रजापति को पिपलोदा रोड की शराब दुकान हटाने एवं पटेल कॉलोनी की विभिन्न समस्याओं के समाधान का ज्ञापन सौंपा गया । ज्ञापन लेने के पश्चात एसडीएम एवं नगर पालिका प्रशासन हिमांशु प्रजापति ने ज्ञापन की समस्याओं के समाधान का आश्वासन दिया । ज्ञापन का वाचन नारी शक्ति मित्र मंडल पटेल कॉलोनी की और से डॉक्टर निशा महेश्वरी ने किया । इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्रीमती पूनम पटवा, विशेष अतिथि श्रीमती निर्मला हाड़ा, श्रीमती सुमन मेहता, वरिष्ठ पत्रकार जगदीश राठौर एवं भाजपा नेता प्रमोद रावल ने भी कार्यक्रम की सराहना करते हुए संस्था को हर संभव सहयोग देने का आश्वासन दिया । इस अवसर पर अतिथिगणों ने पटेल कॉलोनी की विभिन्न गतिविधियों में भागीदारी का निर्वाह कर रहे बच्चों एवं महिलाओं को प्रोत्साहन  स्वरूप पुरस्कृत किया। संपूर्ण कार्यक्रम की सूत्रधार मानव अधिकार संगठन की संभाग अध्यक्ष एवं नारी शक्ति मित्र मंडल प्रमुख डॉ. निशा महेश्वरी रही। कार्यक्रम का संचालन आशीष शिकारी ने तथा आभार के दायित्व का निर्वाह डॉ. निशा महेश्वरी ने किया ।

*आपके जिले व ग्राम में दैनिक आजतक 24 की एजेंसी के लिए सम्पर्क करे +91 91792 42770, 7222980687*

Post a Comment

Previous Post Next Post