शौर्य दिवस पर शोभा यात्रा कल, की संपूर्ण तैयारी पूरी | Shorya divas pr shobha yatra kal

शौर्य दिवस पर शोभा यात्रा कल, की संपूर्ण तैयारी पूरी

शौर्य दिवस पर शोभा यात्रा कल, की संपूर्ण तैयारी पूरी

नानपुर (मांगीलाल वर्मा) - नानपुर नगर में बड़े जोरों शोरों से शोभायात्रा की तैयारी चल रही है जो की 4 तारीख को ग्राम नानपुर में शोभायात्रा निकाला जाएगा जिसमें युवाओं के साथ-साथ नन्हे नन्हे छोटे बच्चों का व्यवस्था दिखा जा रहा है मुख्य मार्ग के बड़े-बड़े बैनर पोस्टर लगे हुए हैं नानपुर के हर गली मोहल्ले में भगवा रंग का झंडा लगा हुआ है  ऐसा प्रतीत हो रहा है जैस गांव को भगवा रंग में रंग दिया गया कल शोभायात्रा कलिका मंदिर से प्रारंभ होकर कालिका माता मंदिर से माली मोहल्ला, केबी रोड, श्री दत्त कॉलोनी, हुसैनी मोहल्ला , बड़ चौक, बस स्टैंड, राम चौक, बड़ा चौक, पुनः कालिका माता मंदिर समापन होगा हितेंद्र माली, जिला सह मंत्री राकेश प्रजापत, जिला सहसंयोजक कमल किशोर वाणी, नगर अध्यक्ष प्रितेश प्रजापत, नगर उपाध्यक्ष गोलू राठौड़, नगर उपाध्यक्ष सतीश माली, नगर मंत्री गीत बामनिया, नगर संयोजक,विकाश चौहान नगर सहसंयोजक बाहर से प्रमुख अधिकारीगण भी शामिल होंगे।

शौर्य दिवस पर शोभा यात्रा कल, की संपूर्ण तैयारी पूरी

*आपके जिले व ग्राम में दैनिक आजतक 24 की एजेंसी के लिए सम्पर्क करे +91 91792 42770, 7222980687*

Post a Comment

Previous Post Next Post