जैन समाज के सर्वोच्च तीर्थ स्थल श्री सम्मेद शिखरजी पहाड़ी की पवित्रता बनाए रखने के लिए प्रधानमंत्री के नाम दिया ज्ञापन
जावरा (यूसुफ अली बोहरा) - झारखंड राज्य के मधुबन में स्थित श्री सम्मेद शिखरजी पौराणिक काल से ही जैन धर्म के अनुयायियों का सबसे बड़ा तीर्थ क्षेत्र रहा है। जैन धर्म के 24 तीर्थंकर ओं में से 20 तीर्थंकरो की निर्वाण स्थली होने के कारण भी तीर्थ क्षेत्र मंदिर परिसर के समान पूजनीय एवं वंदनीय है।
उक्त विचार जैन दिवाकर विचार मंच के राष्ट्रीय संगठन मंत्री श्री अभय सुराणा एवं साथियों ने ज्ञापन के माध्यम से व्यक्त किए श्री सुराणा ने बताया कि 15 जनवरी को कुछ लोगों द्वारा तीर्थ की पवित्रता को दरकिनार कर जो कार्य किया गया और जिसका वीडियो वायरल हुआ उससे संपूर्ण जैन समाज की भावनाओं को आघात पहुंचा है जिससे समाज में रोष भी व्याप्त हो गया ।आपने बताया कि आज इस ज्ञापन के माध्यम से प्रधानमंत्री से आग्रह किया कि जैन धर्म के इस शाश्वत तीर्थ क्षेत्र की एक निश्चित परिधि मधुबन सहित संपूर्ण पारसनाथ पहाड़ी पर शराब और मांसाहार के विक्रय के साथ-साथ सेवन के भी कड़े प्रतिबंध व दंड को लेकर राजाज्ञा जारी की जाना चाहिए।
आज अखिल भारतीय जैन दिवाकर विचार मंच, श्री जैन श्वेतांबर वरिष्ठ सेवा समिति ,महावीर इंटरनेशनल जावरा, श्री चंद्रप्रभु दिगंबर जैन मंदिर एवं ऑल इंडिया जैन जनरलिस्ट एसोसिएशन के द्वारा दिए गए इस ज्ञापन में केंद्र सरकार से अनुरोध किया गया कि धर्मनिरपेक्ष देश भारत की संविधान की धारा 29 के अंतर्गत जैन समाज के सर्वोच्च तीर्थ स्थल की पवित्रता व सुचिता को बनाए रखने हेतु केंद्र सरकार अपना संरक्षण प्रदान करें । एवं झारखंड सरकार को उचित निर्देश दें ज्ञापन का वाचन महावीर इंटरनेशनल के संरक्षक सुशील कोचट्टा ने किया संचालन श्वेतांबर जैन वरिष्ठ सेवा समिति के सचिव महावीर डांगी ने किया आभार जैन दिवाकरविचार मंच के जिलाध्यक्ष शेखर नाहर ने व्यक्त किया। ज्ञापन अनुविभागीय अधिकारी श्री हिमांशु प्रजापति के माध्यम से प्रधानमंत्री के नाम दिया गया।
*इनकी रही उपस्थिति*
अ.भा. जैन दिवाकर विचार मंच से अभय सुराणा संदीप राका ज्ञानचंद ओस्तवाल शेखर नाहर श्री जैन श्वेतांबर वरिष्ठ सेवा समिति से पुखराज कोचट्टा महावीर डांगी सुजानमल कोचट्टा महावीर इंटरनेशनल जावरा की ओर से सुशील कोचट्टा मनीष मारवाड़ी विपिन चोरड़िया मनीष मेहता, भूपेंद्र पावेचा, अरुण श्यामसुखा ऑल इंडिया जैन जनरलिस्ट एसोसिएशन की ओर से राजकुमार हरण, श्री चंद्रप्रभु दिगंबर जैन मंदिर की ओर से श्री महेंद्र गंगवाल अनिल काला दिलीप गंगवाल आदि उपस्थित थे।
*आपके जिले व ग्राम में दैनिक आजतक 24 की एजेंसी के लिए सम्पर्क करे +91 91792 42770, 7222980687*