जागीरदार की नगरी धरमपुरी में पेवर्स एवं मंच का लोकार्पण नगर परिषद अध्यक्ष शब्बीर पहलवान ने किया
धरमपुरी (गौतम केवट) - धार जिले की तहसील धरमपुरी में शुक्रवार को नगर धरमपुरी के वार्ड क्रमांक 9 में स्थित राजवाड़ा चौक मैं नगर परिषद निधि से बनाए गए पेवर एवं मंच निर्माण का लोकार्पण नगर परिषद अध्यक्ष एवं पार्षदों की उपस्थिति में संपन्न हुआ। जिसमें नगर परिषद अध्यक्ष शब्बीर पहलवान व वार्ड क्रमांक 9 के पार्षद अखिलेश जगताप ने बताया कि राजवाड़ा चौक एक मात्र नगर का ऐसा मैदान है, जहां पर सभी धर्मों के धार्मिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित होते हैं। हमारी परिषद ने नागरिकों को सौगात देने के उद्देश्य से चौक में पेवर्स का निर्माण कराया तथा सार्वजनिक मंच का भी निर्माण कराया।
अब कोई भी कार्यक्रम होगा तो नागरिकों को वर्षा ऋतु में कीचड़ व गंदगी का सामना नहीं करना पड़ेगा। लोकार्पण कार्यक्रम में पार्षद हाजी बाबू खान, नौशाद बादशाह, कांग्रेसी नेता संजय सोनी पार्षद प्रतिनिधि नाना सेन, सुरेंद्र पटेल, विधायक प्रतिनिधि सुदामा सेन, पत्रकार कैलाश दवाने, आशिक जमींदार, उपयंत्री पंकज शर्मा, ठेकेदार तफज्जुल खान, मुबारिक खान, मनोज भावसार, कमल वास्केल, शरीफ मोहम्मद, उमेश वर्मा,नारायण मंडलोई, सज्जन सिंह बघेल, योगेश बुंदेला, अजहर खान, अल्पेश भावसार, राजकुमार कुमरावत अरविंद कानूनगो प्रशांत शर्मा अनिल वर्मा आदि नगर परिषद के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।
*आपके जिले व ग्राम में दैनिक आजतक 24 की एजेंसी के लिए सम्पर्क करे +91 91792 42770, 7222980687*