साहित्य संगम संस्थान नई दिल्ली की गोवा इकाई द्वारा श्रेष्ठ रचनाकार सम्मान संजय वर्मा "दृष्टि" को
मनावर (पवन प्रजापत) - संगम संस्थान नई दिल्ली की गोवा इकाई मंच द्वारा दिनांक 9-1-2022 कोआयोजित प्रदत्त विषय क्षेत्रीय भाषाओं का महत्व पर श्रेष्ठ सृजन करने पर मनावर जिला धार मप्र के संजय वर्मा "दृष्टि" को श्रेष्ठ रचनाकार सम्मान से विभूषित किया जाकर राष्ट्रीय अध्यक्ष-राजवीर सिंह मंत्र, कार्यकारी अध्यक्ष-कुमार रोहित रोज,कार्यकारी अध्यक्ष-लोकेंद्र कुम्भकार ,अलंकरण प्रभारी -सुनीता रानी राठौर द्वारा सम्मान पत्र प्रदान किया जाकर उज्ज्वल भविष्य की कामना की।उल्लेखनीय है कि संजय वर्मा"दृष्टि"की रचनाएं राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर की पत्र पत्रिकाओं में निरन्तर प्रकाशित होती रहती है।अब तक 154 सम्मान प्राप्त हो चुके है।
*आपके जिले व ग्राम में दैनिक आजतक 24 की एजेंसी के लिए सम्पर्क करे +91 91792 42770, 7222980687*
Tags
dhar-nimad