ग्राम चापोरा में हाई स्कूल में विकलांग छात्रा ने लगाई वैक्सिंग | Gram chapora main high school main vikalang chhatra ne lagai vaccine

ग्राम चापोरा में हाई स्कूल में विकलांग छात्रा ने लगाई वैक्सिंग

ग्राम चापोरा में हाई स्कूल में विकलांग छात्रा ने लगाई वैक्सिंग

बुरहानपुर (नवीन आड़े) - जिले के ग्राम चापोरा के सुभाष हायर सेकेंडरी स्कूल 15 से 18 वर्ष के छात्र छात्राओं का विद्यालयों में टीकाकरण सत्र बुधवार को आयोजित किया गया जिसमेंमध्य प्रदेश शासन एवं जिला कलेक्टर प्रवीण सिंह के निर्देश पर एवं  जिला स्वास्थ्य विभागबुरहानपुर के आदेश पर पंचायत सचिव सुनील सोनवने की उपस्थिति में सी एच ओ एवं वैक्सीनेटर गीता कनासे ने वैक्सीन लगाई रजिस्ट्रेशन सुनीता पाटिल ने किया चापोरा के निजी स्कूल में 72 छात्र छात्राओं का टीकाकरण किया गया जिसमें विकलांग छात्रा लावंण्या महेश मोरे ने अपनी छोटी बहन भूमिका मोरे के साथ टीकाकरण स्थल पर पहुंचकर वैक्सीन लगाई टीकाकरण स्थल पर शाला के प्राचार्य अमोल पाटील, शिक्षिका कीर्ति सोनोने, आशा सहयोगिनी प्रतिभा तायडे सहीत सभी आशा कार्यकर्ताओ का विशेष सहयोग रहा साला संस्था प्रमुख द्रविंद्र मोरे  ने सभी छात्र छात्राओं का आभार व्यक्त कर छात्र छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना की।


*आपके जिले व ग्राम में दैनिक आजतक 24 की एजेंसी के लिए सम्पर्क करे +91 91792 42770, 7222980687*

Post a Comment

Previous Post Next Post