राजस्व अभियान का निराकरण | Rajasv abhiyan ka nirakran

राजस्व अभियान का निराकरण

राजस्व अभियान का निराकरण

शाजापुर (मनोज हांडे) - कलेक्टर श्री दिनेश जैन द्वारा ग्रामीणों की राजस्व संबंधी शिकायतों, समस्याओं एवं कार्यों के निराकरण के लिए जिले में राजस्व सेवा अभियान का प्रथम चरण 01 जनवरी से 31 मार्च 2022 तक चलाया जा रहा है। अभियान के तहत जिले की प्रति गुरुवार को राजस्व अधिकारियों द्वारा चयनित ग्रामों में कैम्प लगाकर राजस्व संबंधी आवेदनों/ शिकायतों के अंतर्गत सीमांकन, नामांतरण, बंटवारा, राजस्व रिकार्ड में सुधार, आवश्यकता अनुसार भू-अधिकार एवं ऋण पुस्तिका का वितरण करना, रास्ते संबंधी विवाद का निराकरण एवं सार्वजनिक मार्ग, चरनोई भूमि, शमशान भूमि, मंदिर की भूमि, सार्वजनिक स्थान आदि के अतिरिक्त नदी/नालों पर अतिक्रमण को रोकना एवं अतिक्रमण की सूचना प्राप्त होने पर स्थल का मौका मुआयना कर किये गये अतिक्रमण को तत्काल हटाया जाना तथा राहत राशि एवं दुर्घटना संबंधी प्रकरणों का निराकरण किया जाता है।

06 जनवरी 2022 गुरूवार को शाजापुर तहसील के ग्राम काकड़ी में तहसीलदार श्री राजाराम करजरे, दिल्लोद में नायब तहसीलदार श्री पंकज पवैया, आक्या में राजस्व निरीक्षक श्री विवेक घुंघराले, रेहली में नायब तहसीलदार श्री ब्रजेश मालवीय द्वारा कैम्प लगाया जाएगा। इसी तरह मो.बड़ोदिया तहसील के ग्राम फावका में नायब तहसीलदार श्री अजय अहिरवाल, धतरावदा में प्रभारी तहसीलदार मो. बड़ोदिया श्री आकाश शर्मा, गुलाना तहसील के ग्राम नोलाया में नायब तहसीलदार श्री संदीप इवने, शुजालपुर तहसील के ग्राम मंडलखां में नायब तहसीलदार श्री मुकेश सांवले, कमलिया में तहसीलदार श्री राकेश खजूरिया, झालड़ा में नायब तहसीलदार श्री कैलाश चन्द्र मालवीय, कालापीपल तहसील के ग्राम भान्याखेड़ी में प्रभारी तहसीलदार कालापीपल श्री संदीप श्रीवास्तव, फरड़ में नायब तहसीलदार श्री शत्रुघ्न चतुर्वेदी, अवंतिपुर बड़ोदिया तहसील के ग्राम पगरावदकलां में प्रभारी राजस्व निरीक्षक श्री नितेश विलय एवं पोलायकलां तहसील के ग्राम सेमलीचाचा में प्रभारी तहसीलदार पोलायकलां श्री कैलाश सस्त्या द्वारा कैम्प लगाया जाएगा।

*आपके जिले व ग्राम में दैनिक आजतक 24 की एजेंसी के लिए सम्पर्क करे +91 91792 42770, 7222980687*

Post a Comment

Previous Post Next Post