गणतंत्र दिवस संध्या पर भारत पर्व आयोजन हेतु अधिकारियों को दायित्व सौंपे गए
रतलाम (यूसुफ अली बोहरा) - आगामी 26 जनवरी गणतंत्र दिवस की संध्या 5.30 बजे जिला मुख्यालय पर भारत पर्व एवं आजादी के अमृत महोत्सव का आयोजन होगा। इसके सफल आयोजन हेतु सीईओ जिला पंचायत श्रीमती जमुना भिड़े द्वारा विभिन्न अधिकारियों को दायित्व सौपें गए हैं। नोडल अधिकारी का जिम्मा परियोजना अधिकारी जिला पंचायत श्री महेश कुमार चौबे का रहेगा।
इसके अलावा गुलाब चक्कर (पुराने कलेक्ट्रेट) में बैठक की संपूर्ण व्यवस्था लाइट, माईक, कुर्सियां, स्टेज, फ्लेक्स, बैनर आदि के लिए जिला परियोजना प्रबंधक ग्रामीण आजीविका मिशन श्री हिमांशु शुक्ला को दायित्व सौंपा गया है। आमंत्रण पत्र वितरण तथा माननीय जनप्रतिनिधियों को आमंत्रित करने का दायित्व अधीक्षक जिला पंचायत श्री अशोक पवार को सौंपा गया है। दीप प्रज्वलन, माल्यार्पण की व्यवस्था आदि के लिए जिला परियोजना समन्वयक जिला शिक्षा केंद्र श्री एम.एल. सांसरी दायित्व सौंपा गया है। इसी प्रकार अन्य व्यवस्थाओं के लिए जिला समन्वयक स्वच्छ भारत मिशन श्री जोएल कटारा, निगमायुक्त श्री सोमनाथ झारिया, कार्यपालन यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी श्री गोगादे, उप संचालक उद्यानिकी श्री पी.एस.कनेल तथा संचालन दायित्व व्याख्याता श्री आशीष दशोत्तर को सौंपा गया है।
*आपके जिले व ग्राम में दैनिक आजतक 24 की एजेंसी के लिए सम्पर्क करे +91 91792 42770, 7222980687*