राष्ट्रीय सेवा योजना के तहत राष्ट्रीय बालिका दिवस कार्यक्रम का आयोजन
बुरहानपुर (नवीन आड़े) - आज दिनांक 24/01/2022 को शासकीय महाविद्यालय खकनार में आजादी अमृत महोत्सव के अंतर्गत राष्ट्रीय सेवा योजना के तहत राष्ट्रीय बालिका दिवस के कार्यक्रम का आयोजन प्रभारी प्राचार्य श्री त्रिलोक चंद यादव के अध्यक्षता में किया गया। प्रभारी प्राचार्य डॉ त्रिलोक चंद यादव ने अपने उद्बोधन में कहा कि हमें बालिकाओं को शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ाने के लिए प्रेरित करना चाहिए , उच्च शिक्षित बालिका और महिलाए समाज , राज्य और देश में जागरूकता लाएगी उन्हें शासन की बालिका संबंधीत योजना की जानकारी दी जाना चाहिए। डॉक्टर खेमराज ने कहा बालिका और महिलाओं को व्यवसायिक शिक्षा तथा प्रतियोगी परीक्षाओं को ध्यान में रखते हुए अपना व्यक्तित्व निर्माण करना चाहिए। श्री महेश्वर रावत ने कहा कि समाज में बालिकाओं और स्त्रियों के प्रति दृष्टिकोण को ऊंचा उठाने की आवश्यकता है भारतवर्ष में अनेक महिलाओं ने अपनी योग्यताओं से उच्च स्थान प्राप्त कर देश को गौरवान्वित किया है। श्रीमती बसन्ती मुजाल्दा ने कहा बालिका शिक्षा प्राप्त कर अपने अधिकार के प्रति सजग रहेगी तथा परिवार की उन्नति के लिए बारीक और महिलाओं का शिक्षित होना अति आवश्यक है इस अवसर पर अशोक वास्कले, डॉ कन्हैया चौहान, डॉक्टर प्रकाश भालसे, डॉक्टर पप्पू रावत और ज्ञान प्रकाश मिश्रा सहित समस्त विद्यार्थी गण उपस्थित थे।
*आपके जिले व ग्राम में दैनिक आजतक 24 की एजेंसी के लिए सम्पर्क करे +91 91792 42770, 7222980687*