गणतन्त्र दिवस पर ध्वजारोहण सम्पन्न
राजगढ़ (कैलाश पटेल) - सराफा एसोसिएशन, श्री तिरुपति क्रेडिट को.सो,दत्तीगांव सोश्यल ग्रुप द्वारा तिलक मार्ग पर ध्वजारोहण किया गया।भारत माता का पूजन कर भारत माता की आरती उतारी गई।अध्यक्ष निलेश सोनी ने बताया कि आयोजन अतिथिगण श्री सुनील बाफना(प्रेस क्लब अध्यक्ष) व डॉ श्री आशीष वैद्य(पूर्व अध्यक्ष प्रायवेट मेडिकल प्रेक्टिशनर एसो) की गरिमामय उपस्थति में किया गया।
इस अवसर पर अमझेरा तीर्थ ट्रस्टी दिलीप फरबदा,ऋषभदेव पेड़ी ट्रस्टी श्री सुरेश कांग्रेसा,भाजपा नेता नरेश मामा, उज्ज्वल भारत जिला अध्यक्ष गौरव सराफ,सराफा एसो आजाद फरबदा,मयंक सोनी,समाजसेवी नरेंद्र गुगलिया,भाजपा नेता बाबूभाई बोहरा,हेमन्त वागरेचा,मुर्तजा बोहरा, अमर कमेडिया,संजय शर्मा,रवि कसेरा,आशीष वागरेचा,नानूराम सीरवी,राकेश परवार,रितेश मारु, मनोज जैन,अक्षय भण्डारी, समंदर राजपूत,इमरान खान,गणेश कुमावत सहित गणमान्य जन उपस्थित रहे।
*आपके जिले व ग्राम में दैनिक आजतक 24 की एजेंसी के लिए सम्पर्क करे +91 91792 42770, 7222980687*