दबोह में भीषण हादसा, दो डंपरो की चपेट में आये तीन मोटर साइकिल सवार | Daboh main bhishan hadsa

दबोह में भीषण हादसा, दो डंपरो की चपेट में आये तीन मोटर साइकिल सवार

दबोह में भीषण हादसा, दो डंपरो की चपेट में आये तीन मोटर साइकिल सवार

भिंड (मधुर कटारे) - मध्य प्रदेश के भिंड जिले के लहार तहसील के दबोह थाना क्षेत्र के बीच नवबर्ष के पहले दिन दबोह बाज़ार की मुख्य मार्ग पर एक भीषण हादसा हुआ है. इसमें  नगर की हल्की ढलान से ऊपर  से आते समय एक डंंफरup92t2783  और नीचे से जाते समय  दूसरे डंंफर mp07h5009  के बीच जल्दबाजी के चक्कर में एक मोटर साइकिल पर  सवार तीन युवक चपेट में आ गये हैं 

टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों डम्पर की चपेट में आने से मोटर साइकिल पर सवाल युवक इतनी बुरी तरह से उसकी चपेट में आ गये कि उनका संतुलन गडबडा गया जिसने मौके पर ही तीनों युवक के पैर  फेक्चर हो गये हैं इन दोनों डंफडरो के बीच एक मोटरसाइकिल पर सवार लडकों में से दो लडको  के पैरों में गम्भीर चोट आई हैं तथा एक लड़के की हालत गम्भीर बताई जा रही हैं। घायलों की पहिचान सौरभ पुत्र ध्रुव चौहान ,शिवाजी पुत्र गजेन्द्र चौहान,सरमन पुत्र मोहन चौहान निबासी हेतमपुरा सेवड़ा के रूप में हुई है।

मौके पर दबोह पुलिस द्वारा प्राथमिक उपचार हेतु सिविल अस्पताल लहार भेज दिया है जहाँ से उन्हें ग्वालियर उपचार के लिए रैफर कर दिया है 

यहाँ बताना उचित होगा कि दबोह मुख्य मार्ग से कुछ दूरी पर नेशनल हाईवे वाईफाई स्वीकृत हुआ है उसका कार्य विलम्ब से होने से नगर दबोह के मुख्य मार्गो पर  यातायात का दबाव बढ रहा है जिससे गंभीर हादसे घटित हो रहे हैं

*आपके जिले व ग्राम में दैनिक आजतक 24 की एजेंसी के लिए सम्पर्क करे +91 91792 42770, 7222980687*

Post a Comment

Previous Post Next Post