3 जनवरी से 15 से 18 साल तक के बच्चों को लगेगी वैक्सीन, सरकारी-प्राइवेट स्कूल में को-वैक्सीन लगेगी
पहले दिन बड़वाह ब्लाक की पांच स्कुलो में तीन हजार बच्चों को लगेगी जिंदगी की डोज
बडवाह (विशाल कुमरावत) - कोरोना के नए वैरिएंट के बढ़ते संक्रमण और तीसरी लहर की आशंका के बीच अब 3 जनवरी से 15 से 18 साल के बच्चों को कोरोना की वैक्सीन लगेगी| 18 प्लस वाले आमजनों को वैक्सीन का डोज लगाने के बाद अब शासन द्वारा 15 से 18 वर्ष तक के बच्चो को भी वैक्सीन लगाने का निर्णय लिया है| बडवाह ब्लाक में करीब नो हजार बच्चो को वैक्सीन का डोज लगेगा| इसकी एसडीएम अनुकूल जैन के निर्देश पर बीएमओ डॉक्टर सुनील वर्मा ने तैयारिया पूर्ण कर ली है| वही प्रभारी बीआरसी महेश कनासे ने स्कुलो को निर्देश जारी कर दिए गए है| सोमवार 3 जनवरी को पहले दिन तीन हजार 125 विद्यार्थियों को वैक्सीन का डोज लगाने का लक्ष्य रखा गया है| बड़वाह-सनावद शहरी क्षेत्र की पांच स्कुलो में स्वस्थ्य विभाग की टीम स्कुलो में पहुंच कर विद्यार्थियों को वैक्सीन लगाएगी| बीआरसी महेश कनासे ने बताया कि बडवाह में शासकीय बालक एवं कन्या उमावि एवं सेंट मेरी स्कुल वही सनावद में शासकीय बालक -कन्या उमावि में विद्यार्थियों को वैक्सीन का डोज लगेगा|
*आपके जिले व ग्राम में दैनिक आजतक 24 की एजेंसी के लिए सम्पर्क करे +91 91792 42770, 7222980687*
0 Comments