कोविड वैक्सीनेशन कार्यक्रम के अंतर्गत प्रिकॉशन डोज लगना प्रारंभ
सीएमएचओ ने कोविशील्ड का प्रिकॉशन डोज लगवाया
रतलाम (यूसुफ अली बोहरा) - रतलाम जिले के जिला चिकित्सालय परिसर पर कोविड वैक्सीनेशन कार्यक्रम अंतर्गत हेल्थ केयर वर्कर्स, फ्रंटलाईन वर्कर्स, 60 वर्ष से अधिक आयु के कोमार्बिड लोगों को वैक्सीनेशन किया जाना प्रारंभ किया गया।
जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. प्रभाकर ननावरे, जिला मलेरिया अधिकारी डॉ. प्रमोद प्रजापति एवं जिला मीडिया अधिकारी श्री आशीष चौरसिया सहित वैक्सीन कोल्ड चेन मेनेजर श्री सैयद अली ने कोविशील्ड का प्रिकॉशन डोज लगवाया । सीएमएचओ ने बताया कि जिले में सबसे पहले शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. प्रमाद झारे ने प्रिकॉशन डोज लगवाया। प्रिकॉशन जिले के आईएमए हॉल पर आयोजित वैक्सीनेशन सत्र पर आईएमए की जिला शाखा के अध्यक्ष डॉ. बी. एल. तापडिया सहित आईएमए के पदाधिकारी चिकित्सकों द्वारा वैक्सीनेशन कराया गया ।
रतलाम जिले के विभिन्न केंद्रों पर कोविड का दूसरा टीका लगवाने के बाद 9 माह की अवधि पूर्ण कर चुके लोगों द्वारा उत्साहपूर्वक वैक्सीनेशन कराया जा रहा है। सोमवार को जिले में प्रिकॉशन डोज लगवाने के लिए 21 स्थानों पर सत्र आयोजित किए गए जिसमें 569 हेल्थ केयर वर्कर्स, फ्रंटलाईन वर्कर्स तथा 60 वर्ष से अधिक आयु के कोमार्बिड 210 लोगों का वैक्सीनेशन किया गया। जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. वर्षा कुरील ने बताया कि क्रमानुसार पात्रता के आधार पर सत्रों का आयोजन कर वेक्सीनेशन सुनिश्चित किया जा रहा है । टीकाकरण के बाद भी मास्क पहनें, दो गज की दूरी का पालन करें एवं आपने हाथों को नियमित रूप से साबुन पानी से धोऐं, भीडभाड से बचें।
टीकाकरण कार्यक्रम के दौरान श्री लोकेश वैष्णव, संभागीय सलाहकार फलोरोसिस नियंत्रण कार्यक्रम डॉ. भारती , श्री निलेश चौहान, एएनएम वंदना गुर्जर तथा अन्य विभागीय अधिकारी कर्मचारी आदि उपस्थित रहे ।
*आपके जिले व ग्राम में दैनिक आजतक 24 की एजेंसी के लिए सम्पर्क करे +91 91792 42770, 7222980687*
0 Comments