ग्रामीणों ने सेवा सहकारी समिति पर लगाये आरोप, ब्लैक में बेचा जा रहा है यूरिया | Gramino ne seva सहकारी समिति पर लगाये आरोप

ग्रामीणों ने सेवा सहकारी समिति पर लगाये आरोप, ब्लैक में बेचा जा रहा है यूरिया

बोदरली गांव के ग्रामीणों ने आरोप लगाए की सेवा सहकारी समिति मर्या. पिपलगाव रैयत (बोदरली) द्वारा ब्लैक में बेचा जा रहा है यूरिया खाद

ग्रामीणों न सेवा सहकारी समिति पर लगाये आरोप, ब्लैक में बेचा जा रहा है यूरिया

बुरहानपुर (नवीन आड़े) - कोरोना संक्रमण की मार से उबरे हजारों किसान जब खेतों की तरफ रुख कर रहे है, तो उन्हें जिम्मेदारों की लापरवाही का सामना करना पड़ रहा है। नगरीय और ग्रामीण क्षेत्रों में किसानों को एक तरफ यूरिया खाद की उपलब्धता को लेकर चिंतित होना पड़ रहा है। वहीं सरकार द्वारा तय रेट से अधिक दाम पर यूरिया खाद की बिक्री कर हजारों किसानों का आर्थिक शोषण किया जा रहा है, लेकिन कृषि विभाग के जिम्मेदार अधिकारी और प्रशासन शिकायतों का इंतजार कर रहा है।

बुरहानपुर जिले के ग्राम बोदरली में किसानों ने सहकारी समिति बोदरली पर लगाए आरोप। ग्रामीणों ने कहा यहाँ यूरिया होने के बाद भी नही दिया जा रहा है। साथ ही ब्लैक में यूरिया 320 रुपये दिया जा रहा है। जिनके खाते नही है उन्हें भी यूरिया दिया महंगी कीमतों देकर कमाई की जा रही है। किसानों का कहना मजबूरी में खेतों में यूरिया डालने के लिए मन माने कीमत पर लेने को मजबूर है। समिति प्रबंधक एवं  लिपिक किसानों को खुले आम सोसाइटी में आने से मना कर रहे है।जो लोग अधिक दाम में यूरिया देने का विरोध कर रहे है। उन्हें सोसायटी में आने से मना किया जा रहा है ।किसानों की जरूरत के समय यूरिया की कालाबाजारी धड़ल्ले से हो रही है। प्राइवेट दुकानों के साथ अब सहकारी समितियों में भी तय रेट से अधिक में दामों में यूरिया खाद बेची जा रही है। आरोप है कि किसानों से पीओएस मशीन में अंगूठा लगवाने के बाद बिक्री रसीद नहीं दी जाती है। किसान मजबूरी में अधिक दाम पर खाद खरीदने को मजबूर है। अधिकारी अंकुश नहीं लगा रहे हैं।रबी के सीजन में किसानों को यूरिया की किल्लत न हो। इस समय गेहूं की फसल में यूरिया के छिड़काव की सबसे अधिक जरूरत है। फसल खराब न हो इसके लिए किसान अधिक दाम में यूरिया खरीद कर छिड़काव करते हैं। बोदरली के किसान संजय जाधव  ने बताया कि प्राथमिक सहकारी समिति बोदरली में यूरिया खाद 300 रुपये बोरी की  बेच रहे हैं। बिक्री रसीद नहीं देते हैं। एक बोरी यूरिया के 267 रुपये दिए तो खाद देने से मना कर दिया। तब मजबूरी में अधिक दाम देकर खाद खरीदना पड़ा। गांव के किसान जीवन चौहान  का कहना है कि सहकारी समिति के लिपिक मोहन सुगन्धि द्वारा मनमानी ढंग से यूरिया खाद की बिक्री करता है। एक बोरी यूरिया खाद में 20 से 30 रुपये अधिक लेकर बिक्री कर रहा है।किसान झूठ बोल रहे है, जिनको यूरिया नही मिला वो झूठे आरोप लगा रहे है। 

सहकारी समिति बोदरली लिपिक मोहन सुगन्धि

*आपके जिले व ग्राम में दैनिक आजतक 24 की एजेंसी के लिए सम्पर्क करे +91 91792 42770, 7222980687*

Comments

Popular posts from this blog

कलेक्टर दीपक सक्सेना का नवाचार जो किताबें मेले में उपलब्ध वही चलेगी स्कूलों में me Aajtak24 News

पुलिस ने 48 घंटे में पन्ना होटल संचालक के बेटे की हत्या करने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार girafatar Aaj Tak 24 News

कुल देवी देवताओं के प्रताप से होती है गांव की समृद्धि smradhi Aajtak24 News