सिर्वि महासभा के प्रदेश अध्यक्ष बने भगवान लछेटा | Sirvi mahasabha ke pradesh adhyaksh bane bhagwan lachheta

सिर्वि महासभा के प्रदेश अध्यक्ष बने भगवान लछेटा

सिर्वि महासभा के प्रदेश अध्यक्ष बने भगवान लछेटा

मनावर (पवन प्रजापत) - भारतीय सिर्वी महासभा मध्यप्रदेश 2022 के चुनाव मध्यप्रदेश के ग्राम अजन्दा मनावर में प्रदेश चुनाव प्रभारी मोहन जी भायल व सह चुनाव प्रभारी मोहन जी बर्फा LIC की निगरान व प्रांतीय अध्यक्ष कैलाश जी मुकाती की प्रमुख उपस्थिति में आपसी सामंजस सर्वानुमति समाज के एक मत के साथ संपन्ह हुवे ।सम्पुर्ण चयन परिक्रिया को पारदर्षिता से संपन्ह करवाने के बाद मुख्य चुनाव प्रभारी मोहन जी भायल ने प्रदेश अध्यक्ष पद पर इंदौर के ऊर्जावान सामाजिक क्षेत्र में सक्रिय श्री CA भगवान जी लछेटा को व महासचिव पद पर कुक्षी क्षेत्र के सक्रिय सामाजिक समाजजन उद्योगपति कांतिलाल जी गेहलोत को मनोनीत किया। व नव मनोतित अध्यक्ष व महासचिव को साफा बाधकर समाज की जिम्मेदारी सोपते हुवे स्वागत किया।पश्चात सभी समाजजनों ने नव मनोनीत अध्यक्ष व महासचिव को बधाईया दी ।

व्यापक व्यवस्था थी चुनाव प्रभारी महोदय की ....

मध्यप्रदेश महासभा चुनाव प्रभारी मोहन जी भायल व सह प्रभारी मोहन जी बर्फा की व्यापक व्यवस्था थी।

संघ दृष्टि से विधिवद नास्ता, पंजीयन, चर्चा, मनोनयन, स्वागत, सत्कार, भोजन व विदाई सही समय पर व अथिति व समाजजनों का तिलक वंदन के साथ हुआ स्वागत सचमुच काबिले तारीफ था।

अजन्दा सिर्वी समाज ने सफल आयोजन के लिए बधाई का पात्र है।

मोहन जी बर्फा के अनुशानित संचालन से बैठक निरन्तर सही दिशा में चलती रही।

*आपके जिले व ग्राम में दैनिक आजतक 24 की एजेंसी के लिए सम्पर्क करे +91 91792 42770, 7222980687*

Post a Comment

Previous Post Next Post