बाजीराव पेशवे समाधि स्थल का सौंदर्यीकरण की प्रक्रिया हुई प्रारम्भ | Bajirav peshve samadhi sthal ka sondaryikaran ki prakriya hui prarambh

बाजीराव पेशवे समाधि स्थल का सौंदर्यीकरण की प्रक्रिया हुई प्रारम्भ

बाजीराव पेशवे समाधि स्थल का सौंदर्यीकरण की प्रक्रिया हुई प्रारम्भ

बडवाह (विशाल कुमरावत) - रावेरखेड़ी स्थित बाजीराव पेशवे के समाधि स्थल के लिए प्रदेश शासन ने विकास कार्य प्रारम्भ कर दिए है। ज्ञात हो कि मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने 18 अगस्त को एक दिनी प्रवास के दौरान रावेरखेड़ी में समाधि स्थल को विकसित करने की घोषणा की थी। इसी तारतम्य में शुक्रवार को मप्र राज्य पर्यटन विकास निगम ने निविदा प्रक्रिया जारी कर दी है। इस निविदा में रावेरखेड़ी स्थित बाजीराव पेशवे समाधि स्थल के आसपास विकास एवं सौंदर्यीकरण के कार्य को 11 माह में पूर्व करने की समयावधि निर्धारित की है। इसके लिए शासन ने 782.48 लाख रुपये की निविदा जारी की है। इसमें इंट्रेंस गेट, टूरिज्म फेसिलिटेशन सेंटर, पार्किंग एंड लेंड स्केपिंग, द्वारफवाल, स्टोन बेंचेस और पाथवे आदि कार्य 7 जुलाई की स्थिति में प्रस्तावित थे। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने घोषणा में पुनः आंकलन कराने और विकसित करने की घोषणा के बाद निविदा जारी हुई है। उम्मीद है 11 माह में रावेरखेड़ी का स्वरूप उभर आएगा और यहां पर्यटन के अवसर विस्तारित होंगे।

बाजीराव पेशवे समाधि स्थल का सौंदर्यीकरण की प्रक्रिया हुई प्रारम्भ

*आपके जिले व ग्राम में दैनिक आजतक 24 की एजेंसी के लिए सम्पर्क करे +91 91792 42770, 7222980687*


Post a Comment

0 Comments