आज तक 24 की ख़बर का हुआ असर: कलेक्टर पुष्प के निर्देश पर नहर सुधार के कार्य व्यवस्थित तरीके से प्रारंभ करे
आजाद परियोजना फाटा डेम की नहर टूटने की जानकारी मिलने पर दिए तत्काल व्यवस्थित रूप से सुधार के निर्देश
नानपुर (मांगीलाल वर्मा) - कलेक्टर मनोज पुष्प ने कल आज तक 24 के द्वारा खबर में चंद्रशेखर आजाद परियोजना फाटा डैम की नहर टूटने एवं उक्त नहर एवं उसकी स्थिति खराब होने का समाचार प्रकाशित होने पर तत्काल मामले को संज्ञान लेकर एनवीडीए प्रभारी अधिकारी लक्ष्मी गामड़ को निर्देश देकर तत्काल उक्त मामले की यथा स्थिति को देखने के निर्देश दिए । कलेक्टर पुष्प के निर्देशानुसार नहर का सुधार कार्य व्यवस्थित तरीके से किया जा रहा है । कलेक्टर पुष्प ने निर्देश दिए है कि नहर सुधार कार्य व्यवस्थित ओर मजबूत तरीके से हो जिससे पुनः नहर में टूटफूट ना हो सके । उन्होंने निर्देश दिए है कि नहर का व्यवस्थित तरीके से सुधार किया जाए ताकि नहर का पानी बगैर रुकावट व्यवस्थित रूप से प्रवाहित हो सके ।
*आपके जिले व ग्राम में दैनिक आजतक 24 की एजेंसी के लिए सम्पर्क करे +91 91792 42770, 7222980687*
0 Comments