माफियाओं के कारनामे इतने बढ़ गए हैं कि अब अधिकारियों पर होने लगे अटेक | Mafiyao ke karname itne bad gaye hai ki ab adhikariyo pr hone lage attack

माफियाओं के कारनामे इतने बढ़ गए हैं कि अब अधिकारियों पर होने लगे अटेक

जुन्नारदेव (मनेश साहू) - माफियाओं के कारनामे इतने बढ़ गए हैं कि अब अधिकारियों पर अटेक होने लगा है. कल शाम अपने भ्रमण के दौरान तहसीलदार पूर्णिमा खंडायत अपने सरकारी वाहन से राखिकोल की ओर जा रही थी जहां रेत से भरे ट्रक को रोका जिसके बाद जबर्दस्ती करते हुए ट्रक के चालक ने ट्रक को पहले खाली किया और कार्यवाही के दौरान अधिकारी को डरा कर भाग खड़ा हुआ. तहसीलदार द्वारा तत्काल पुलिस को सूचना दी गई और ट्रक का पीछा किया गया लेकिन ट्रक चालक रेत रास्ते मे खाली कर फरार हो गया. तहसीलदार पुर्णिमा खंडायत ने थाने में वाहन क्रमक को आध्रार बनाते हुए थाने में एफआईआर दर्ज कराई जिसके बाद मामले में गंभीरता दिखाते हुए थाना दमुआ पुलिस ने ट्रक को जप्त कर कार्यवाही की।

*आपके जिले व ग्राम में दैनिक आजतक 24 की एजेंसी के लिए सम्पर्क करे +91 91792 42770, 7222980687*

Post a Comment

Previous Post Next Post