विधायक सचिन बिरला नर्मदा पुराण कथा में पहुंच कर व्यास पीठ का पूजन किया
बडवाह (विशाल कुमरावत) - विधायक सचिन बिरला ने रविवार को गृहग्राम डुडगांव में नर्मदा पुराण कथा में भाग लिया। बिरला ने नर्मदा पुराण का पूजन-अर्चन कर देश की समृद्धि एवं शांति की कामना की और नर्मदा पुराण वाचक पं. श्याम शर्मा का अभिनंदन किया। इस दौरान राधेश्याम भटाण्या,मोहनलाल सिनगुने,दिनेश बिर्ला, गुरुदयाल पुनास्या,बलिराम खोदरिया, दशरथ पटेल सहित बड़ी संख्या में भक्तवृंद उपस्थित थे।
*आपके जिले व ग्राम में दैनिक आजतक 24 की एजेंसी के लिए सम्पर्क करे +91 91792 42770, 7222980687*
Tags
khargon