योगी से बना भानुदास | Yogi se bana bhanudas

योगी से बना भानुदास

योगी से बना भानुदास

केसूर (नितेश परमार) - दिनांक 26  12 2021 को भानु सप्तमी पर देवस्थान नागझिरी पंडा में सांसारिक जीवन छोड़कर महानिर्माण दिनेश दास जी उदासीन शिष्य श्रीमान महंत निर्माणोओकार दास जी उदासी हरिहर उदासीन आश्रम बिजूरजिला धार द्वार संकट मोचन महादेव देवझिरी आश्रम संत सिंगाजी मंदिर पर माता राम जी महंत रूपा दास जी के माध्यम से श्री योगी को शिष्य बनाया गए गुरु शिष्य परंपरा श्री पंचायती अखाड़ा बड़ा उदासीन निर्माण के नियम अनुसार किया गया जिसमें मुंडन संस्कार पंडित उमा शंकर जी मेहता पेमलपुर  द्वारा आचार्य के विधि विधान से किया  गया योगी को आज भानु सप्तमी के दिन भानुदास की उपाधि दी गई नामकरण भी भानुदास रखा गया इस अवसर पर श्री श्री 108 श्री संजय दास जी महंत मांडव मंगल नाथ जी पेटलावद गोविंद बाबा सिंगाजी तोताराम जी धार एवं अन्य गांव के एवं आसपास के लोग उपस्थित थे।

*आपके जिले व ग्राम में दैनिक आजतक 24 की एजेंसी के लिए सम्पर्क करे +91 91792 42770, 7222980687*

Post a Comment

Previous Post Next Post