ग्राम बोदरली के युवाओं ने इच्छापुर की मासूम बच्ची को दी श्रद्धाजंलि
बुरहानपुर (नवीन आड़े) - जिले के ग्राम इच्छापुर की मासूम बच्ची 3 दिन से लापता थी जिसके चलते परिवार सहित सभी बच्ची की तलाश में जुटे थे। लेकिन घर से थोड़ी दूर स्थित कुए में बच्ची की लाश मिलने से बुरहानपुर जिला गम में डूबा। गला दबाकर मासूम की जान ले ली गई। जिसके बाद पूरे बुरहानपुर जिले में आक्रोश। इस कड़ी में ग्राम बोदरली के सभी युवा साथी और ग्रामीणों द्वारा मासूम बच्चे की आत्मा की शांति के लिए गांव के युवाओं द्वारा श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई जिसमें युवाओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया एवं मासूम बच्चे की आत्मा की शांति के लिए कैंडल जलाकर मौन धारण किया गया। ग्राम इच्छापुर में मासूम बच्ची के साथ हुए जघन्य अपराध का ग्राम बोदरली के सभी युवा साथी और ग्रामीणों द्वारा आक्रोशित होकर विरोध प्रकट किया गया एवं प्रशासन से एवं सरकार से दोषी के खिलाफ जल्द से जल्द कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने की मांग की गई। इस अवसर गांव के सरपंच प्रवीण जी पाटिल एवं गांव के सभी युवा साथी उपस्थित थे।
*आपके जिले व ग्राम में दैनिक आजतक 24 की एजेंसी के लिए सम्पर्क करे +91 91792 42770, 7222980687*