वैद्य आपके द्वार योजना" के जरिए घर बैठे नि:शुल्क चिकित्सा परामर्श
रतलाम (यूसुफ अली बोहरा) - मध्यप्रदेश शासन आयुष विभाग ने जन सामान्य को आयुष स्वास्थ्य सेवा सहजता से घर पर ही सुलभ कराने के उद्देश्य से इस योजना को टेलीमेडिसिन एप के माध्यम से उपलब्ध कराया है। आज के इस सूचना प्रौद्योगिकी के युग में चिकित्सा विज्ञान, इंजीनियरिंग का समन्वय रूप टेलीमेडिसिन है। इसके अंतर्गत विशेष रूप से तैयार किए गए ऐप "आयुष क्योर" का रोगी तथा चिकित्सक दोनों उपयोग कर सकेंगे ।
जिला आयुष अधिकारी डॉ. बलराज चौहान के निर्देशानुसार इस एप के बारे मे शासकीय आयुर्वेद औषधालय हतनारा प्रभारी श्री अनिल मेहता एवं दवासाज श्री शंकरलाल मुनिया द्वारा ग्राम हतनारा के नागरिकों को जानकारी दी एवं उनके एंड्राइड फ़ोन में एप डाउनलोड कराया और बताया कि इसके द्वारा रोगी सीधे वीडियो कॉल के माध्यम से चिकित्सक से परामर्श प्राप्त कर सकेंगे। परामर्श के दौरान चिकित्सक द्वारा आवश्यकता होने पर विभिन्न जांचों को कराकर अपलोड भी कर सकेंगे। इसके आधार पर चिकित्सक परामर्श दे सकेंगे। अधिक आवश्यकता होने पर ही चिकित्सक चिकित्सालय में रोगी को बुलाएंगे।
"आयुष क्योर" एंड्रॉयड पर आधारित एक ऐप है। यह गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकेगा। मोबाइल नंबर द्वारा पंजीयन / साइन अप तथा ओ.टी.पी.के माध्यम से सत्यापन होने के बाद आयुष चिकित्सा पद्धति आयुर्वेद, होम्योपैथी और यूनानी के अनुसार चिकित्सक तथा समय चुनकर अपॉइंटमेंट बुक कर सकेंगे। चुने गए चिकित्सक द्वारा निर्धारित समय अनुसार ही ऐप के माध्यम से वीडियो कॉल कर चिकित्सा परामर्श दिया जाएगा एवं परामर्श पत्र प्रेषित किया जा सकेगा। आयुष स्वास्थ्य सुविधाओं को आसानी से दूर-दराज तक रहने वाले लोगों तक पहुंचाने एवं चिकित्सालय में न पहुंच पाने वाले रोगियों के लिए यह सुविधा वरदान साबित होगी।
"आयुष क्योर" एप को नागरिकों के मोबाइल मे डाउनलोड करवाने में श्री मंगल पटवाना, श्री पप्पू सिंह, श्री बाबूलाल पाटीदार, श्री कृष्णा बैरागी, श्री धर्मेंद्र सिंह आदि कई नागरिकों का सराहनीय सहयोग प्राप्त हो रहा है । श्री अनिल मेहता द्वारा ग्राम के नागरिकों से अपील भी की गई है कि अधिक से अधिक नागरिक इस एप का उपयोग कर निःशुल्क चिकित्सकीय परामर्श एवं चिकित्सा लाभ लेवे।
आपके जिले व ग्राम में दैनिक आजतक 24 की एजेंसी के लिए सम्पर्क करे +91 91792 42770, 7222980687
0 Comments