पत्रकारिता की आड़ में सट्टा खाईवाली का गोरखधंधा जोरों पर
खिरकिया/हरदा (ब्यूरो रिपोर्ट) - शहर में इन दिनों अवैध कारोबार के साथ- साथ पत्रकारिता की आड़ में सट्टा खाईवाली का काम जोरों पर चल रहा है। शहर में दिनोंदिन पनपते इस गोरखधंधे के पीछे लोग पुलिस की कार्यप्रणाली को दोषी ठहरा रहे हैं। लोगों का आरोप है कि शहर के गली मोहल्लों तथा सार्वजनिक स्थानों पर खुलेआम चल रही सट्टा खाईवाली की दुकानों से न केवल शहर का माहौल खराब हो रहा है बल्कि इससे युवा पीढ़ी नशे व सट्टे आदि की लत में पड़कर अपना जीवन बर्बाद कर रहे हैं। ऐसा नहीं है कि पुलिस को इस काले कारनामे के बारे में पता न हो जानकारी होने के बावजूद इस गोरखधंधे को चलाने वालों पर कार्रवाई नहीं की जा रही है। लोगों ने एसपी मनीष कुमार अग्रवाल से शहर में अवैध रूप से सट्टा खाईवाली की दुकनों पर प्रतिबंध लगाने की मांग की है।
बता दें, कि बीते कुछ वर्षो से स्थानीय पुलिस की लचर कार्यप्रणाली के चलते शहर के रेलवे गेट के पास गोमुख रोड पर माता मंदिर के पास देसी शराब दुकान के पास गोमुख प्राइमरी स्कूल के पास वार्ड क्रमांक 4 में अवैध कारोबार के साथ-साथ सट्टा खाईवाली की दुकानों को बिना किसी की रोकटोक के चलाया जा रहा है। इस धंधे को करने वाले लोग दिन दोगुनी और चौगुनी कर रहे हैं। लोगों का आरोप है कि स्थानीय पुलिस की सह पर शहर में अवैध कारोबार के साथ-साथ सट्टा खाईवाली का काम जोरों पर चल रहा है। इस क्रम में पुलिस व एसपी को बार- बार शिकायत देने के बावजूद इस गोरखधंधे पर नकेल नहीं कसी जा रही है। इससे क्षेत्र का माहौल खराब हो रहा है। वहीं सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार शहर के वार्ड 4 से संचालित सट्टा खाईवाली की दुकानों में भी अब मोबाइल, वाट्सएप और इंटरनेट के जरिए लाखों रुपये की गेम का अदान-प्रदान किया जा रहा है।
इनका कहना
इस बारे में अभी पता चला है। क्षेत्र में अवैध कार्य करने वालों को किसी सूरत में नहीं बख्शा जाएगा। ऐसे लोगों की जल्द तलाश कर उचित कार्रवाई की जाएगी टीआई सुनील यादव
थाना छीपाबड़
*आपके जिले व ग्राम में दैनिक आजतक 24 की एजेंसी के लिए सम्पर्क करे +91 91792 42770, 7222980687*