गुलाब चक्कर की नवीन साज-सज्जा
27 लाख रूपए वहन करके बैंडस्टैंड के रूप में विकसित होगा
रतलाम (यूसुफ अली बोहरा) - रतलाम के पुराने कलेक्ट्रेट परिसर स्थित गुलाब चक्कर की नवीन साज-सज्जा की जाएगी इसके लिए नक्शा बनकर तैयार हो गया है। गुलाब चक्कर को विकसित करने के लिए 27 लाख रुपए खर्च किए जाकर बैंडस्टैंड का रूप दिया जाएगा। विधायक श्री चेतन्य काश्यप तथा कलेक्टर श्री कुमार पुरुषोत्तम की पहल पर शीघ्र ही गुलाब चक्कर सुंदर एवं आकर्षक स्वरूप में नजर आएगा।
परियोजना अधिकारी शहरी विकास श्री अरुण पाठक ने बताया कि रिनोवेशन कार्य पर जनभागीदारी योजना से 27 लाख 31 हजार रुपए खर्च किए जाएंगे। जिला टूरिज्म काउंसिल के तत्वावधान में उक्त कार्य की डीपीआर भोपाल की इंटेक संस्था द्वारा बनाई गई है। क्रियान्वयन एजेंसी लोक निर्माण विभाग को बनाया गया है, जिसके द्वारा शीघ्र ही टेंडर जारी किए जाने वाले हैं।
आपके जिले व ग्राम में दैनिक आजतक 24 की एजेंसी के लिए सम्पर्क करे +91 91792 42770, 7222980687