टंट्या मामा बलिदान दिवस गौरव उत्सव के रूप में मनाया | Tatya mama balidan divas gourav utsav ke roop main manaya

टंट्या मामा बलिदान दिवस गौरव उत्सव के रूप में मनाया

टंट्या मामा बलिदान दिवस गौरव उत्सव के रूप में मनाया

मो.बड़ोदिया/शाजापुर (मनोज हांडे) - शनिवार को  कुमारिया (खास) मनकामेश्वर महादेव मंदिर पर टंट्या मामा बलिदान दिवस को गौरव उत्सव के रूप में अनुसूचित जनजाति जिला अध्यक्ष कैलाश भिलाला के नेतृत्व में मनाया गया। सर्वप्रथम कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाजपा जिला अध्यक्ष अंबाराम कराडा, जिला महामंत्री संतोष बराड़ा, जिला महामंत्री दिनेश शर्मा ने बाबा मनकामेश्वर महादेव के दर्शन कर आयोजन में टंट्या मामा के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथियों का साफा बांधकर पुष्प मालाओं से स्वागत किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्री कराड़ा ने कहा कि मध्य प्रदेश का जननायक टंट्या मामा आजादी के आंदोलन से उन महान नायकों में शामिल थे जिन्होंने आखरी सांस तक फिरंगी सत्ता की ईंट से ईंट बजाने की मुहिम जारी रखी थी। अंग्रेजों के 2000 सैनिकों के द्वारा भी टंट्या मामा को कोई पकड़ नहीं पाता था। देखते ही देखते अंग्रेजों के सामने से ओझल हो जाते थे। 

टंट्या मामा बलिदान दिवस गौरव उत्सव के रूप में मनाया

इस दौरान महामंत्री दिनेश शर्मा एवं संतोष बराड़ा ने भी टंट्या भील मामा के जीवन चरित्र पर प्रकाश डाला। आयोजन के दौरान डॉ गोपाल भालोट कुमारिया (खास) का जिला अध्यक्ष एवं जिला महामंत्री द्वारा पुष्प मालाओं से स्वागत कर भाजपा में घर वापसी की। इस दौरान मंडल अध्यक्ष जगदीश पाल, मंडल महामंत्री संदीप पाटीदार, मार्केटिंग अध्यक्ष रमेश चंद्र विश्वकर्मा, पूर्व मंडल अध्यक्ष बाबूलाल शर्मा, मंडल उपाध्यक्ष रायसिंह चांदना, पनवाड़ी मंडल उपाध्यक्ष बद्रीलाल कराड़ा, संजय शर्मा मामा, हेमराज पाटीदार, सुरेश पटेल, कैलाश मालवीय सहित बड़ी संख्या में भिलाला समाज के वरिष्ठ जन एवं भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

टंट्या मामा बलिदान दिवस गौरव उत्सव के रूप में मनाया

*आपके जिले व ग्राम में दैनिक आजतक 24 की एजेंसी के लिए सम्पर्क करे +91 91792 42770, 7222980687*

Post a Comment

Previous Post Next Post