विश्वविद्यालय ऑडिटोरियम में सिंधी नाट्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन | Vishv vidhyalay auditorium main sindhi natay sanskritik karyakram

विश्वविद्यालय ऑडिटोरियम में सिंधी नाट्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन

विश्वविद्यालय ऑडिटोरियम में सिंधी नाट्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन

इंदौर (राहुल सुखानी) - मध्य प्रदेश देवी अहिल्या विश्वविद्यालय ऑडिटोरियम तक्षशिला परिसर में सिंधी साहित्य अकादमी मध्यप्रदेश संस्कृति परिषद भोपाल एवं सहयोगी संस्था भारतीय सिंधु सभा इंदौर के द्वारा सिंधी नाट्य संस्कृति कार्यक्रम ,संत शिरोमणि हिरदाराम साहित्य गौरव सम्मान पुरस्कार समारोह एवं हिंदू संस्कृति दर्शन आजादी के अमृत महोत्सव के तहत स्वर्गीय कृष्ण खटवाणी जी की शहादत में दिनांक 5 दिसंबर 2021 को समय शाम 5:30 बजे से आरंभ होगा |

उपरोक्त कार्यक्रम के सहयोगी संस्था भारतीय सिंधु सभा  इंदौर इकाई के अध्यक्ष श्री दीपक जी बाबा एवं कार्यक्रम के मीडिया प्रभारी श्री राहुल जी सुखानी के द्वारा जानकारी देते हुए बताया कि उक्त कार्यक्रम सिंधी साहित्य अकादमी मध्यप्रदेश संस्कृति परिषद भोपाल के द्वारा स्वर्गीय श्री कृष्ण खटवाणी  जी की शहादत में सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं पुरस्कार समारोह आयोजित किया गया है  |  उपरोक्त कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सहयोगी संस्थाएं की  अहम भूमिका भी रही है जिसमें की संत शिरोमणि हिरदाराम साहित्य , सिंधु संस्कृति दर्शन एवं भारतीय सिंधु सभा इंदौर  रही है साथ ही कार्यक्रम के मुख्य अतिथिगण के रूप में श्री शंकर जी लालवानी (सांसद इंदौर) श्री   लदाराम नागवानी जी  (राष्ट्रीय अध्यक्ष , भारतीय सिंधु सभा) , श्री भगवानदास सबनानी जी (राष्ट्रीय महामंत्री , भारतीय सिंधु सभा ),श्री गुलाब ठाकुर जी (प्रदेश अध्यक्ष ,भारतीय सिंधु सभा मध्य प्रदेश) ,श्री अशोक रोहाणी जी , श्री कैलाश विजयवर्गीय जी एवं उनके सुपुत्र श्री आकाश जी विजयवर्गीय, श्री तुलसी सिलावट जी ,श्री जीतू जी जिराती ,श्री गौरव रणदिवे जी, सुश्री उषा ठाकुर जी ,श्रीमती मालिनी गौड़ जी  कार्यक्रम में उपस्थित होकर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाएंगे |

कार्यक्रम में  भारतीय सिंधु सभा के प्रदेश में कार्यरत  श्री अजय शिवानी जी ,श्री रवि भाटिया जी, श्री जय काकवानी जी, श्रीमती जय श्री विरानी जी  विशेष अतिथि के रूप में शामिल होंगे |

कार्यक्रम में  सहयोगी संस्था  भारतीय सिंधु सभा इंदौर के द्वारा व्यवस्था की गई है जिसमें की  मुख्य शाखा के  श्री दीपक जी बाबा (अध्यक्ष ),श्री नरेंद्र जी फुदवानी (महामंत्री),श्री सुनील वाधवानी जी (महामंत्री),महिला शाखा से श्रीमती सरिता जी मंगवानी (अध्यक्ष) श्रीमती वर्षा जी मूलचंदानी (महामंत्री),श्रीमती चांदनी जी  फुदवानी (महामंत्री) एवं युवा शाखा से नरेश जी चेलानी ( अध्यक्ष ) श्री राहुल जी रिजवानी( कार्यवाहक अध्यक्ष)  श्री आकाश जी परयानी (महामंत्री ) श्री राहुल जी वाधवानी (महामंत्री) की सभी सक्रिय भागीदारी एवं योगदान रहेगा|

सिंधी साहित्य अकादमी मध्यप्रदेश संस्कृति परिषद भोपाल के निर्देशक श्री राजेश कुमार जी वाधवानी एवं भारतीय सिंधु सभा इंदौर के अध्यक्ष श्री दीपक जी बाबा के द्वारा  महामारी बीमारी के चलते प्रशासन द्वारा दी गई दिशा निर्देशों का पालन करने के लिए आग्रह किया है | उक्त कार्यक्रम में सिंधी समाजजन श्रोताओं के रूप में उपस्थित होगे |

*आपके जिले व ग्राम में दैनिक आजतक 24 की एजेंसी के लिए सम्पर्क करे +91 91792 42770, 7222980687*

Post a Comment

Previous Post Next Post