सिर्फ छूने अथवा हाथ मिलाने से एड्स नही होता - डॉ. मदनसिंह | Sirf chhune athva milane se AIDS nhi hota

सिर्फ छूने अथवा हाथ मिलाने से एड्स नही होता - डॉ. मदनसिंह

एड्स जागरूकता दिवस का आयोजन

सिर्फ छूने अथवा हाथ मिलाने से एड्स नही होता - डॉ. मदनसिंह

नानपुर (मांगीलाल वर्मा) - नानपुर से 3 किलोमीटर दूरी पर ग्राम राजावत में आज विश्व एड्स जागरूकता दिवस का आयोजन शा.हाईस्कूल राजावाट में किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉक्टर मदनसिंह गाडरिया चिकित्साधिकारी प्रा.स्वास्थ्य केंद्र नानपुर थें, इनके अतिरिक्त वक्ता के रूप में स्वास्थ विभाग से  ओषध संयोजक श्री किशोर चौहान, प्रयोगशाला तकनीशियन श्री परमेश्वर सोलंकी उपस्थित थे। डॉक्टर मदनसिंह ने एड्स पर अपने विचार व्यक्त करते हुए बताया, की एड्स नामक बीमारी रक्त के संक्रमण से होती है। संक्रामक व्यक्ति को लगी सुई, ब्लेड , रक्त सम्बन्ध अथवा असुरक्षित यौन संबंध से यह संक्रमण स्वस्थ व्यक्ति को हो सकता है। लेकिन यह स्पष्ट है, की छूने अथवा हाथ मिलाने से एड्स नही होता है। हाईस्कूल राजावाट के प्राचार्य श्री शरद क्षीरसागर ने अपने उदबोधन में कहा, की एड्स से बचाव ही एकमात्र सावधानी है। युवाओं को इससे सावधान रहने और जागरूकता रखने की विशेष आवश्यकता है। समय समय पर रक्तदान करते रहें, जिससे रक्त की जांच होती रहें। और अगर यह पता चले, की किसी अपने व्यक्ति को एड्स हो गया है, तो जानकारी को छिपाने के बजाए उसका समुचित इलाज करवाएं। एड्स ग्रसित व्यक्ति को भी समाज मे पर्याप्त स्थान मिलें। 

कार्यक्रम का संचालन शिक्षक श्री दिनेश चौहान ने किया, एवं शिक्षिका श्रीमतीं पारली सोलंकी ने उपस्थित अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में शिक्षिका श्रीमतीं ज्योत्स्ना चोंगड़, श्री मितेश वरिया, श्री कमलेश चौहान एवम श्री मुकेश देवड़ा के साथ सभी छात्र छात्राओं ने सक्रिय सहभागिता की।

सिर्फ छूने अथवा हाथ मिलाने से एड्स नही होता - डॉ. मदनसिंह

*आपके जिले व ग्राम में दैनिक आजतक 24 की एजेंसी के लिए सम्पर्क करे +91 91792 42770, 7222980687*

Post a Comment

Previous Post Next Post