राष्ट्रीय करणी सेना ने एसडीएम को मुख्यमंत्री के नाम दिया ज्ञापन
मनावर (पवन प्रजापत) - राष्ट्रीय राजपूत करनी सेना मनावर द्वारा मंत्री बिसाहुलाल साहू का विरोध प्रदर्शन करते हुए पुतला फूंका|बिसाहू लाल साहू मुर्दाबाद के नारे भी लगाए गए श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना मनावर द्वारा एसडीएम को मुख्यमंत्री के नाम का ज्ञापन भी सौंपा गया | ज्ञापन के माध्यम से बताया गया कि मध्य प्रदेश शासन में खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री बिसाहू लाल साहू द्वारा राजपूत समाज की महिलाओं पर आपत्तिजनक टिप्पणी करते हुए उन्हें घर से निकाल कर काम पर लाने की बात से समूचा राजपूत समाज आक्रोशित है| पूरे प्रदेश में खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री बिसाहू लाल साहू का पुतला फूंका जा रहा है इसी कड़ी में श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना मनावर द्वारा मंत्री बिसाहूलाल का पुतला दहन किया गया और मांग की गई है कि खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री बिसाहूलाल साहू को मंत्री मंडल पद से तत्काल हटाया जाए अन्यथा हम चरण बंद आंदोलन करेंगे | इस अवसर पर राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के धार जिला उपाध्यक्ष यशपाल राणा, प्रहलाद सिंह पैरखड़, रविंद्र पिपरी मान, कुलदीप सिंह चौहान एवं महिलाओं में श्रीमती ललिता सोलंकी, रेखा मंडलोई, गुंजा तोमर, सीमा सोलंकी, माया तवर, कोमल तोमर और राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के कई करनी सैनिक उपस्थित थे|
*आपके जिले व ग्राम में दैनिक आजतक 24 की एजेंसी के लिए सम्पर्क करे +91 91792 42770, 7222980687*