रोहणी नक्षत्र में हनुमान जी को चोला चढ़ाकर छप्पन भोग लगाएं, भक्त दर्शन के लिए पहुंचे
बड़वाह (विशाल कुमरावत) - बडवाह से 30 किमी दूर ग्राम ओखला में ओखलेश्वर मठ में हनुमान जी की स्वयंभू प्रतिमा स्थापित है| ब्रह्मलीन ओंकारप्रसाद पुरोहित पारिक बाबा ने 1976 में यहां अखंड रामायण पाठ शुरू की थी| वह अब भी जारी है| यहां हनुमानजी की प्रतिमा की खासियत है कि वे शिवलिंग उठाए हुए है| देश की यह पहली मूर्ति है| यह स्थान तीन जिलों इंदौर, खरगोन व देवास की सीमा पर स्थित है| मठ पर हर माह रोहणी नक्षत्र के दिन पुजारी सुभाषप्रसाद पुरोहित के सानिध्य में हनुमानजी को चोला चढ़ाया जाता है| शनिवार को रोहणी नक्षत्र में सुबह हनुमान जी की प्रतिमा को चोला चढ़ाया गया| इसके बाद शृंगार किया गया| पूजन-अर्चन के बाद दोपहर 12 बजे महाआरती व भंडारा हुआ| इस अवसर भर श्रद्धालुओ ने सुन्दर कांड का आयोजन किया गया था|सुबह से शाम तक सैकड़ो श्रद्धालु दर्शन के लिए पहुंचे।
*आपके जिले व ग्राम में दैनिक आजतक 24 की एजेंसी के लिए सम्पर्क करे +91 91792 42770, 7222980687*