किसान परेशान नहीं हो रहा समाधन ज्ञापन दे कर भी नहीं हुआ समाधान | Kisan pareshan nhi ho rha gyapan de kar bhi nhi hua samadhan

किसान परेशान नहीं हो रहा समाधन ज्ञापन दे कर भी नहीं हुआ समाधान

किसान परेशान नहीं हो रहा समाधन ज्ञापन दे कर भी नहीं हुआ समाधान

मनावर (पवन प्रजापत) - भारतीय किसान संघ ओमकारेश्वर चतुर्थ चरण नहर के लिए अनुविभागीय अधिकारी मनावर एसडीएम शिवांगी जोशी से मिलने पहुंचा जहां पर एनवीडीए विभाग के चतुर्थ चरण नहर का पानी कुराड़ाखाल, देदला बारूद, मेहताखेड़ी, दसवीं,वायल, बागलिया, ग्रुप क्रमांक 2 के नहरों में पानी नहीं पहुंचने से किसान परेशान है जहां पर किसानों ने अपनी फसल बो रखी है मगर चतुर्थ चरण नहर मैं पानी नहीं मिलने के कारण परेशान हो रहे हैं जबकि एनवीडीए विभाग चतुर्थ चरण अन्तिम छोर तक पानी पहुंचने पर अधिकारी टेस्टिंग कर चुका है फिर भी वहां के किसान पानी से वंचित है किसान संघ के गोपाल बर्फा ग्राम कोसवाड़ा, प्रकाश सिंगारे, दीपक पाटीदार, ग्राम पंच खेड़ा बाबूलाल ग्राम मेहताखेड़ी दयाराम, ग्राम बोरूड, अमर सिंह पटेल, ग्राम बोरली ओमकार मंडलोई, ग्राम बगलिया उपस्थित थे वही एसडीएम मनावर ने आश्वासन देते हुए कहा सोमवार को किसानों के साथ ओमकारेश्वर नहर परियोजना के अधिकारियों की बैठक रखकर समाधान किया किया जाएगा।

*आपके जिले व ग्राम में दैनिक आजतक 24 की एजेंसी के लिए सम्पर्क करे +91 91792 42770, 7222980687*

Post a Comment

Previous Post Next Post