समाजसेवी धरमसिंह अरोरा ने स्वयं का जन्मदिन स्कूली विद्यार्थियों ने साथ मनाया
बडवाह (विशाल कुमरावत) - कोरोना बचाव हेतु जागरुकता बढ़ाने के उद्देश्य से अपने जम्मदिन के अवसर पर समाजसेवी धरमसिह अरोरा ने अपने साथियों छोटू,पंकज एवं बाबू के साथ मिलकर ग्राम सेमरला वे प्रावि व माध्यमिक विद्यालय के बच्चों के साथ स्वयं का जन्मदिवस मनाया। और सभी बच्चो को मिठाई व मास्क बांटकर कोरोना संक्रमण एवं तीसरी लहर की आशंका के चलते कोराना बचाव के विभिन्न उपायो जैसे मास्क पहनने,बार बार हाथ धोने,सोशल डिस्टेंसिंग आदि के बारे में बताया। साथ ही आसपास लोगो को वैक्सीन के लिए जागरूक भी किया।
*आपके जिले व ग्राम में दैनिक आजतक 24 की एजेंसी के लिए सम्पर्क करे +91 91792 42770, 7222980687*
0 Comments