मनावर की संस्था के संचालक शुभम कुशवाह को इंदौर में किया सम्मानित
मनावर (पवन प्रजापत) - मनावर की संस्था जीवन धारा रक्तदान ग्रुप ह्यूमन सोशल फाउंडेशन को इंदौर के मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल में इंदौर की MY हॉस्पिटल की मॉडल ब्लड बैंक के द्वारा सम्मानित किया गया। यह सम्मान उनके द्वारा लगाए गए रक्तदान शिविर एवं रक्तदान के प्रति जागरूक लाने के लिए दिया गया। मनावर की यह संस्था लगातर अन्य गाँव एवं इंदौर जैसे शहर में रक्तदान शिविर के माध्यम से लोगो को जागरूक करते हैं। कुशवाह ने बताया कि यह सम्मान उनकी पूरी टीम को समर्पित है। शुभम कुशवाह अपनी मेडिकल पढ़ाई के साथ समाज सेवा में लगातार लगे रहते है। कुशवाह के साथ कई स्टूडेंट्स जुड़े हुए है जो लगातार अपनी सेवाएं देते है। कुशवाह ने इस सम्मान के लिए इंदौर एम .वाय . मॉडल ब्लड बैंक का आभार माना । साथ ही विष्णु कुशवाह,धर्मेंद्र राजपूत, रितेश सेन,पंकज जख्मी आदि ने हर्ष व्यक्त किया।
*आपके जिले व ग्राम में दैनिक आजतक 24 की एजेंसी के लिए सम्पर्क करे +91 91792 42770, 7222980687*