कोविड वैक्‍सीनेशन विशिष्‍ट महाभियान का आयोजन 16 दिसंबर को किया जाएगा | Covid vaccination vishisht mahabhiyan ka ayojan 16 december ko

कोविड वैक्‍सीनेशन विशिष्‍ट महाभियान का आयोजन 16 दिसंबर को किया जाएगा

कोविड वैक्‍सीनेशन विशिष्‍ट महाभियान का आयोजन 16 दिसंबर को किया जाएगा

रतलाम (यूसुफ अली बोहरा) - रतलाम जिले में कोविड वैक्‍सीनेशन विशिष्‍ट महाभियान का आयोजन 16 दिसंबर को किया जा रहा है। कार्यक्रम की तैयारियों की समीक्षा के संबंध में कलेक्‍टर श्री कुमार पुरूषोत्‍तम ने जिले के सभी एसडीएम एवं नोडल अधिकारियों की वीडियो कॉन्‍फ्रेंस के माध्‍यम से बैठक की।

कलेक्‍टर श्री कुमार पुरूषोत्‍तम ने अभियान के दौरान सभी नोडल अधिकारियों को शत प्रतिशत वैक्‍सीनेशन की लक्ष्‍यपूर्ति के लिए निर्देशित किया। उन्‍होने जिले के सभी एसडीएम से अनुभागवार लक्ष्‍यपूर्ति की तैयारियों के बारे में विस्‍तार से चर्चा की। उन्‍होने सभी केंद्रो पर स्‍वास्‍थ्‍य कार्यकर्ताओं को प्रात: 9.00 बजे टीकाकरण कार्य प्रारंभ करने के निर्देश दिए। सीएमएचओ को निर्देशित किया कि विलंब से पहुचने वाले स्‍वास्‍थ्‍य कार्यकर्ताओं के विरूद्व कार्यवाही करें।

जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. वर्षा कुरील ने बताया कि जिले में वैक्‍सीनेशन के लिए 33 हजार 600 टीके लगाने का लक्ष्‍य तय किया गया है इसके लिए 235 केंद्रो पर टीकाकरण की व्‍यवस्‍था की गई है। रतलाम शहर में 21  मोबाईल टीमों तथा एमसीएच अस्‍पताल, जिला अस्‍पताल, अनाज मंडी, सब्‍जी मंडी, कालिका माता मंदिर धर्मशाला आदि केंद्रो पर वैक्‍सीनेशन किया जाएगा। बैठक में सीईओ जिला पंचायत श्रीमती जमुना भिडे, नगर निगमायुक्‍त श्री सोमनाथ झारिया, एसडीएम श्री अभिषेक गेहलोत, डिप्‍टी कलेक्‍टर सुश्री कृतिका भीमावद, एमएचओ डॉ. प्रभाकर ननावरे, डीपीएम डॉ. अजहर अली, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग श्री रजनीश सिन्‍हा, सहायक संचालक सुश्री अंकिता पंडया आदि उपस्थित रहे।

*आपके जिले व ग्राम में दैनिक आजतक 24 की एजेंसी के लिए सम्पर्क करे +91 91792 42770, 7222980687*

Post a Comment

Previous Post Next Post