मालवा के प्रथम क्रांतिकारी योद्धा अमर शहीद महाराणा बख्तावरसिंहजी की जन्म जयंती मनाई | Malwa ke pratham krantikari yoddha amar shahid maharana bakhtawar singh ji ki janm jayanti manai

मालवा के प्रथम क्रांतिकारी योद्धा अमर शहीद महाराणा बख्तावरसिंहजी की जन्म जयंती मनाई

मालवा के प्रथम क्रांतिकारी योद्धा अमर शहीद महाराणा बख्तावरसिंहजी की जन्म जयंती मनाई

राजगढ़/धार (कैलाश पटेल) - 1857 की क्रांति के महान योद्धा मालवा के गौरव  शहीद महाराणा बख्तावरसिंहजी की 196 वी जन्म जयंती के उपलक्षय में दलपुरा में राणा बख्तावरसिंहजी छात्रावास में जन्म जयंती कार्यक्रम का आयोजन किया गया। महाराणा शहीद के  चित्र पर पूजनकर माल्यार्पण किया गया।इस अबसर पर बच्चों को बिस्किट फ्रूट का वितरण भी किया गया।सासंद प्रतिनिधि डॉ बलबहादुरसिंहजी  ने महाराणा के जीवन के बारे के विस्तृत जानकारी दी।भाजपा नेता ज्ञानेंद्रजी मूणत ने महाराणा बख्तावरसिंहजी छात्रावास की स्थापना से लेकर संचालन की जानकारी देते हुए शहीद बख्तावरसिंहजी के जीवन पर प्रकाश डाला।कार्यक्रम का संचालन अंतिमसिंह पंवार  ने किया। महाराणा बख्तावरसिंहजी के पद चिन्हों पर चलने का संकल्प दिलाते हुए भाजपा नेता निलेश सोनी ने आभार माना। महाराणा बख्तावरसिंहजी छात्रावास के नवनिर्मित हॉल में  भाजपा नेता निलेश सोनी ने अपनी माताजी श्रीमती बेबीदेवी  सोनी की स्मृति मैं 6 छत पंखे छात्रावास को देने की घोषणा की।वही रतलाम की जैन सेवा संस्था ने 20 कम्बल छात्रावास को भेंट किए।इस उपलक्षय में सांसद प्रतिनिधि डॉ बलबहादुरसिंहजी,भाजपा नेता ज्ञानेन्द्रजी मूणत,भाजपा नेता निलेशजी सोनी,पूर्व विधायक प्रति.प्रफुल रावल, राजपूत समाज से विजयसिंहजी तोमर,मोतीसिंहजी ठाकुर ,अमझेरा तीर्थ  ट्रस्टी दिलीपजी फ़रबदा,अंतिम जी ठाकुर,गौरवजी सराफ,पूर्व पार्षद प्रति.नरेशजी मामा छात्रावास के बच्चे सहित अधीक्षक श्री चंद्रसिंहजी मेढ़ाआदि  उपस्थित थे।

*आपके जिले व ग्राम में दैनिक आजतक 24 की एजेंसी के लिए सम्पर्क करे +91 91792 42770, 7222980687*

Post a Comment

Previous Post Next Post