आबकारी विभाग के द्वारा विशेष अभियान में अवैध शराब को जप्त कर दर्ज किए प्रकरण | Abkari vibhag ke dvara vishesh abhiyan main awedh sharab ko japt kr darj kiye prakran

आबकारी विभाग के द्वारा विशेष अभियान में अवैध शराब को जप्त कर दर्ज किए प्रकरण

आबकारी विभाग के द्वारा विशेष अभियान में अवैध शराब को जप्त कर दर्ज किए प्रकरण

धरमपुरी (गौतम केवट) - मंगलवार को धार कलेक्टर श्री डॉ पंकज जैन के निर्देश तथा सहायक आबकारी आयुक्त जिला धार श्री यशवंत धनोरा के मार्गदर्शन में अवैध मदिरा के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान में धार जिले के वृत्त धरमपुरी में मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर सहायक जिला आबकारी अधिकारी श्री गोपाल सिंह राठौड़ के नेतृत्व में आबकारी बल के द्वारा आज कार्यवाही करते हुए वृत्त में ग्राम गुलझेरी, छोटी बूटी, नाले के किनारे, गुजरी में कारम नदी किनारे विभिन्न स्थानों पर दबिश देकर चालू हाथ भट्टी सहित 255 लीटर हाँथ भठ्ठी शराब तथा लगभग 12,700 किलोग्राम महुआ लहान जप्त कर लहान सैम्पल लेकर नष्ट किया जाकर आबकारी वृत्त धरमपुरी के प्रभारी अधिकारी एस.एन. सिंगनाथ द्वारा मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम 1915/2000 की धारा 34(1)(क)(च) के अंतर्गत 09 प्रकरण एवं धारा 34(2) के अंतर्गत 03 प्रकरण इस प्रकार कुल 12 प्रकरण दर्ज किए गए।

आबकारी विभाग के द्वारा विशेष अभियान में अवैध शराब को जप्त कर दर्ज किए प्रकरण

संयुक्त सामग्री का अनुमानित मूल्य लगभग 9,50,000/- रु  है।

उपरोक्त कार्यवाही सहायक जिला आबकारी अधिकारी श्री गोपाल सिंह राठौड़, राजेश कुमार जैन आबकारी उप निरीक्षक एसएन सिंगनाथ, रोहित मुकाती आबकारी मुख्य आरक्षक जितेंद्र सिंह राठौड़ नारायण सिंह आबकारी आरक्षक बलवीर सिंह राठौड़, रामसिंह बामनिया, सुरेंद्र सिंह  मोरे श्रीमती शकुंतला खराड़ी की टीम के द्वारा की गई।

*आपके जिले व ग्राम में दैनिक आजतक 24 की एजेंसी के लिए सम्पर्क करे +91 91792 42770, 7222980687*

Post a Comment

Previous Post Next Post