अभिनय का ऐसा जुनून चढ़ा कि खुद की ही बना दी फिल्म | Abhinay ka esa junoon chada ki khud ki hi bana di film

अभिनय का ऐसा जुनून चढ़ा कि खुद की ही बना दी फिल्म

मनावर क्षेत्रीय कलाकारों द्वारा अभिनित युगा द जर्नी ऑफ लव फिल्म का स्थानीय टॉकीज में हुआ प्रीमियर

अभिनय का ऐसा जुनून चढ़ा कि खुद की ही बना दी फिल्म

मनावर (पवन प्रजापत) - फिल्म देखकर दर्शकों ने कहा बहुत शानदार बनी है फिल्म यदि किसी पर किसी बात का जुनून सवार होता है तो वह अपनी इच्छा शक्ति ,परिश्रम और हौसले से अपने सपनों को साकार कर सकता है । यह बात सिद्ध की है रतलाम शहर के फिल्म प्रोड्यूसर ,डायरेक्टर और एक्टर मुकेश व्यास ने । बचपन से ही उन्हें अभिनय करने का ऐसा जुनून सवार हुआ कि उन्होंने खुद ही मध्यप्रदेश में स्थानीय कलाकारों को लेकर पूरी फिल्म बना डाली। कृष्ण सिनेमा गृह में रविवार को प्रदर्शन किया गया ।जिसमें शहर व क्षेत्र के गणमान्य नागरिकों, साहित्यकारोंं और पत्रकारों ने फिल्म देखकर फिल्म की पटकथा और कलाकारों की अभिनय क्षमता को खूब सराहा ।

फिल्म का फिल्मांकन मनावर,, रतलाम ,देवास ,सिंघाना महेश्वर सहित मध्य प्रदेश के करीब 40 शहरों में किया गया है ।

फिल्म देख कर बाहर निकले दर्शकों ने फिल्म की पटकथा, अभिनय, फिल्मांकन और गीत-संगीत की भूरी भूरी प्रशंसा की।

फिल्म प्रीमियर के पूर्व पत्रकार संगठन द्वारा कलाकारों का सम्मान किया गया । 

इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार बसंत जख्मी , सैयद रिजवान अली, मनावर विधानसभा पत्रकार संघ अध्यक्ष पन्नालाल गहलोत , जयप्रकाश सेन ,अनिल जैन, इकबाल मंसूरी, , डॉ कविता शर्मा , ,सोहन काग, केदार पाटीदार, योगेश जख्मी, फिरोज खान ,कलीम खान ,पवन प्रजापत, राहुल सिंह तोमर ,हरिओम मालवीय ,मोहम्मद अमजद मंसूरी, कुलदीप सिंह ,अंतिम, गौतम केवट , ,प्रकाश वर्मा,बी डी शर्मा, हुकुमचंद अगल्चा, फूलसिंह नर्गेश सहित सामाजिक , सांस्कृतिक,शैक्षणिक संस्थाओं के सदस्य और अखिल निमाड़ लोक परिषद के सदस्य उपस्थित थे ।

*आपके जिले व ग्राम में दैनिक आजतक 24 की एजेंसी के लिए सम्पर्क करे +91 91792 42770, 7222980687*

Post a Comment

0 Comments