अंतरराष्ट्रीय यात्रा से लौटने वालों को क्वॉरेंटाइन करें | Antarrashtriya yatra se lotne walo ko quarantine kare

अंतरराष्ट्रीय यात्रा से लौटने वालों को क्वॉरेंटाइन करें

समय सीमा पत्रों की समीक्षा बैठक में कलेक्टर ने दिए निर्देश

अंतरराष्ट्रीय यात्रा से लौटने वालों को क्वॉरेंटाइन करें

रतलाम (यूसुफ अली बोहरा) - अंतरराष्ट्रीय यात्रा से लौटकर जिले में आने वाले व्यक्तियों को क्वॉरेंटाइन किया जाए। उनके घर छोटे कंटेनमेंट बनाए जाएं। उनके लौटने के सात दिवस पश्चात पूरे परिवार के सैंपल लेकर जांच कराई जाए। उक्त निर्देश कलेक्टर श्री कुमार पुरुषोत्तम ने जिले के सभी एसडीएम को दिए। कलेक्टर सोमवार को समयावधि पत्रों की बैठक में विभिन्न विभागों की प्रगति की समीक्षा कर रहे थे। सीईओ जिला पंचायत श्रीमती जमुना भिड़े, अपर कलेक्टर श्री एम.एल. आर्य सहित जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।

कलेक्टर ने निर्देश दिए कि सभी रैपिड रिस्पांस टीमों को सक्रिय किया जाए। एसडीएम अपने क्षेत्र की आरआरटी की बैठक लेकर दिशा निर्देशित करें। वैक्सीनेशन की समीक्षा में कलेक्टर ने बाजना क्षेत्र में कमजोर प्रगति पर नाराजगी व्यक्त की। एसडीएम श्रीमती कामिनी ठाकुर को सख्ती से निर्देशित किया कि बाजना क्षेत्र में अपेक्षित प्रगति लाई जाए। कलेक्टर ने कहा कि जिले में 1 लाख 13 हजार व्यक्तियों का वैक्सीनेशन अभी ड्यू चल रहा है। हम प्रत्येक सप्ताह 1 लाख के आसपास टीकाकरण कर रहे हैं। इस सप्ताह भी 1 लाख टीकाकरण किया जाना है। एसडीएम श्री अभिषेक गहलोत ने बताया कि रतलाम शहर में सोमवार को 30 टीमें लगाई गई हैं, इनमें 18 मोबाइल वाहन दल तथा 12 वैक्सीनेशन सेंटर है।

*आपके जिले व ग्राम में दैनिक आजतक 24 की एजेंसी के लिए सम्पर्क करे +91 91792 42770, 7222980687*

Post a Comment

Previous Post Next Post