कुक्षी में मनाया पेंशनर दिवस, शासन से बकाया राशि भुगतान एवं धारा 49 समाप्त करने की मांग | Kukshi main manaya pensioner divas

कुक्षी में मनाया पेंशनर दिवस, शासन से बकाया राशि भुगतान एवं धारा 49 समाप्त करने की मांग

कुक्षी में मनाया पेंशनर दिवस, शासन से बकाया राशि भुगतान एवं धारा 49 समाप्त करने की मांग

केसूर (नितेश परमार) - पेंशनर एसोसिएशन तहसील शाखा कुक्षी के तत्वावधान में सरस्वती शिशु विद्या मंदिर पर पेंशनर दिवस धन्नालाल बरफा की अध्यक्षता में,प्रान्तीय उपाध्यक्ष चम्पालाल पाटिदार लेबड़ के मुख्य आतिथ्य में तथा प्रांतीय सचिव जयनारायण जाट, संभागीय सचिव रामभरोसे वर्मा, बदनावर तहसील के कोषाध्यक्ष रतनलाल जोशी, जिला संरक्षक पूर्व अध्यक्ष कमलसिंह ठाकुर, के विशेष आतिथ्य में एवं जिला कार्यकारिणी सदस्य रामस्वरूप वर्मा, सत्यनारायण शर्मा, रामलाल चौहान, रमेशचंद्र साहू जो धार से पधारे एवं बड़ी संख्या में कुक्षी तहसील के सदस्यों  की गरिमामय उपस्थिति में किया गया। मंत्रोच्चार के साथ मां सरस्वती के चित्र पर अतिथियों के द्वारा माल्यार्पण,दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। साथ ही स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से पेंशनरों का स्वास्थ्य परीक्षण डॉ प्रवीण पाटीदार एवं टेक्नीशियन गंगाराम जी ने  किया । रतनलाल जोशी ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत कर समां बांध दिया। अतिथि देवो भव के भाव से श्रीमती शारदा भावसार ने तिलक संस्कार के साथ श्रीफल व सहित्य भेंट कर अभिनन्दन किया, तहसील अध्यक्ष श्यामसुंदर गुप्ता एवं सहयोगियों ने बेच लगाकर स्वागत किया। स्वागत उद्बोधन एवं अतिथि परिचय गुप्ता ने किया। अपने उद्बोधन में रामभरोसे वर्मा ने ओजस्वी शैली में संगठन के महत्व को समझाते हुए कहा कि शासन से हम अपने अधिकारों को मांगते हैं कोई भीख नहीं हमें एकजुट होकर पुरजोर तरीके से आवाज बुलंद करनी होगी। इसलिए आवश्यक है समर्पण भाव से संगठन को मजबूत करें,मुख्य अतिथि ने कुक्षी के साथियों के प्रयास की सराहना करते हुए प्रांतीय अध्यक्ष श्याम जोशी के द्वारा किये जारहे प्रयासों की जानकारी दी,डी एस बरफा,एम एल बामनिया,जे एस चौहान, चतुर्वेदी, सहित सभी वक्ताओं ने व्यक्त किया कि पेंशनरों के साथ धारा 49 की आड़ में शासन मनमानी करता है। अतः इस पेंशनर विरोधी धारा को समाप्त करना चाहिए। तथा प्रदेश के कर्मचारियों के साथ ही डीए सहित सभी स्वत्वों का भुगतान होना चाहिए। आभार विष्णु कांत शर्मा ने माना संचालन ओ पी शर्मा ने किया।अंत में हाल ही में देश के महानायक शहीद रक्षा प्रमुख विपिन जी रावत के चित्र पर माल्यार्पण कर  सभी शहीदों को भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की गई।दो मिनट का मौन रखा गया व परमात्मा से प्रार्थना की गई कि सभी शहीदों को श्री चरणों में स्थान प्राप्त है।

*आपके जिले व ग्राम में दैनिक आजतक 24 की एजेंसी के लिए सम्पर्क करे +91 91792 42770, 7222980687*

Post a Comment

Previous Post Next Post